मार्केट में आया यह खास पटाखा… आग-धुंए का कोई काम नहीं, स्विच ऑन करते ही करता है धमाका

# ## Agra Zone

(www.arya-tv.com) दिवाली से पहले दिल्ली एनसीआर समेत आगरा में पॉल्यूशन खतरनाक लेवल पर है. दिवाली से पहले ही आगरा में सांसों का संकट है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिवाली के बाद पटाखों से निकलने वाले धुएं से हालात और खराब होने वाले हैं. लेकिन इस बीच आगरा में दिवाली पर पॉल्यूशन फ्री बिजली से चलने वाले पटाखे मार्केट में आए हैं. यह पटाखे बिजली से चलते हैं और रॉकेट और बम की तरह आवाज निकालते हैं. साथ में पटाखों से रोशनी की चिंगारी भी निकलती है. इन पटाखों की साउंड एकदम रियल पटाखे जैसी है. बस इन पटाखों में आग और धुआं नहीं होता है. यह पटाखा रिमोट से कंट्रोल होता है और चालू होने पर बम धमाके,और रॉकेट जैसी साउंड निकलती है.

आगरा बेलनगंज इलेक्ट्रॉनिक मार्केट में दिवाली से पहले रंग बिरंगी लाइट ,बल्ब ,झालर, झूमर बड़ी तादात में बिक रहे हैं. इन्हीं दुकानों पर इस बार बिजली से चलने वाला पॉल्यूशन फ्री पटाखा आया है. इस पटाखे का स्विच ऑन करते ही पटाखे के अंदर से तेज बम और रॉकेट की साउंड निकलती है. रिमोट से इसकी आवाज को बदला भी जा सकता है.आगरा बेलनगंज में दुकान चलाने वाले अमित अग्रवाल बताते हैं कि ये पटाखा ग्राहकों को बेहद पसंद आ रहा है. क्योंकि इसमें कोई आग धुआ का काम नहीं है. जिससे वातावरण को भी नुकसान नहीं होगा और छोटे बच्चे भी सेफ रहते है.इस पटाखे की भीतर स्पीकर लगा हुआ है. जैसे ही स्विच ऑन करते हैं तेज आवाज निकलने लगती है.

पॉल्यूशन को कम करने के लिए बेहतर विकल्प
लोगों की माने तो यह पटाखा पॉल्यूशन को कम करने के लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है .क्योंकि जिस तरीके से दिवाली से पहले शहरों की आवो हवा खराब हो रही है .दिवाली के बाद हालात और बिगड़ेंगे. इसलिए अगर लोग ऐसे बिना आज धुआ वाले पटाखों का इस्तेमाल करेंगे तो वातावरण को भी फायदा पहुंचेगा . इस पटाखे को आप अगली साल भी इस्तेमाल कर सकते हैं .फिलहाल इसकी कीमत ₹1100 है और यह आपको किसी भी इलेक्ट्रिक मार्केट में आसानी से मिल जाएगा.