मेरठ में प्रदूषण का कहर प्रदूषण​ नियंत्रण बोर्ड टीम करेगी जांच

Meerut Zone

मेरठ (www.arya-tv.com)ठिठुरन भरी सर्दी के मौसम में दूषित ईंधन जलाकर ठंड दूर करने के नाम पर वायु प्रदूषण कौन और कहां फैल रहा है, इसकी पड़ताल के लिए क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम रात के समय निरीक्षण करने शहर से देहात तक गश्त करेगी। जो भी दूषित ईंधन जैसे-टायर, रबर, पॉलीथिन, प्लास्टिक आदि जलाकर हाथ तापता मिला तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।

लगातार वायु प्रदूषण का लेबल बढ़ रहा है। कभी इंडस्ट्रीज तो कभी वाहनों का जहरीला धुंआ लोगों की सांस में पहुंचकर बीमारी फैला रहा है। जिसकी वजह से दमा के मरीज, बच्चे, बुजुर्गों को सांस लेने में परेशानी होती है। सर्द मौसम में शहर से देहात तक लोग ग्रुप बनाकर दूषित ईंधन जलाते हैं और ठंड को दूर करते हैं।

ऐसे में पल्लवपुरम स्थित क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम सतर्क हो गई है। बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी डा. योगेंद्र कुमार का कहना है कि टीमें बना दी गई हैं। सर्द मौसम में दिन और रात के समय टीमें शहर से देहात तक निरीक्षण कर दूषित ईंधन जलाने वालों को चिंहित कर कार्रवाई करेगी। किसी भी सूरत में मानकों से कोताही बरती नहीं जा सकती। यह टीम प्रतिदिन की रिपोर्ट पेश करेगी। उसी आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।