किसान सुसाइड कांड में भाजपा नेता 11वें दिन भी पकड़ से दूर:कॉन्स्टेबल से लूट के बाद हत्या की कोशिश

# ## Kanpur Zone

(www.arya-tv.com)  कानपुर पुलिस कमिश्नरेट भले ही हाईटेक होने का दावा करती है, लेकिन दो बड़े मामलों में जमकर फजीहत हो रही है। पहला किसान सुसाइड कांड के मुख्य आरोपी फरार भाजपा नेता आशु दिवाकर उर्फ प्रियरंजन को 11वें दिन पकड़ नहीं पाई। वहीं, दूसरा मामला हेड कांस्टेबल पर जानलेवा हमला करके लूट का है। दोनों मामलों ने पुलिस ने अपनी जमकर फजीहत कराई और सक्रियता की पोल खोल दी।

पुलिस पकड़ नहीं पा रही, या फरार भाजपा नेता पर सत्ता का हाथ

चकेरी गांव में रहने वाले किसान बाबूराम यादव ने 9 सितंबर को ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड किया था। सुसाइड नोट और फिर पुलिस की जांच में सामने आया कि भाजपा नेता आशु दिवाकर उर्फ प्रियरंजन, मैनपुरी के भाजपा नेता शिवम सिंह चौहान समेत 6 लोगों ने मिलकर 10 करोड़ की जमीन हड़प ली थी। सुसाइड कांड और फिर भाजपा नेता और उसके गुर्गों के खिलाफ चकेरी थाने की पुलिस ने FIR की थी। इसके बाद से भाजपा नेता और उसके गुर्गे फरार हैं।

बीते 11 दिनों से पुलिस भाजपा नेता समेत अन्य आरोपियों का कोई सुराग नहीं लगा पा रही है। आरोपियों की अरेस्टिंग के लिए किसान परिवार लगातार पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन और न्याय की मांग कर रहा है। मगर, कानपुर पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है। सिर्फ आरोपियों की अरेस्टिंग के लिए 8 जिलों में दबिश का दावा बीते 11 दिनों से कर रही। लेकिन उसके बाद भी पुलिस का हाथ खाली हैं।

लुटेरों ने कॉन्स्टेबल पर किया जानलेवा हमला

बिल्हौर में बाइक सवार दो बदमाशों ने ककवन थाना क्षेत्र के PRV में तैनात हेड कांस्टेबल मो. मुर्तजा पर सोमवार रात को जानलेवा हमला कर दिया। पहले ईंट और लोहे की रॉड से इतना पीटा कि वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े। मरा समझकर गुंडों ने उनके जेब से 4500 रुपए और मोबाइल छीनकर भाग गए थे।मारपीट के दौरान मो. मुर्तजा ने बताया कि वह पुलिसकर्मी है, मारपीट किए तो ठीक नहीं होगा। इससे बदमाश गुस्से में आ गए। इसके बाद जान से मारने की नीयत से नाक में ईंट मार दी। इस दौरान बदमाश चिल्लाते रहे- पुलिस पैर में गोली मारती है, इसके पैर तोड़ दो। इसके बाद मौके से भाग गए। बिल्हौर पुलिस ने मामले में बिल्हौर के कमसान निवासी विशाल यादव और राहुल यादव के खिलाफ हत्या का प्रयास और लूट की धारा में FIR दर्ज की है। मंगलवार देर रात एक आरोपी विशाल यादव को पुलिस ने भले ही अरेस्ट कर लिया, लेकिन गुंडों का बीच सड़क कॉन्स्टेबल पर जानलेवा हमला पुलिस की सक्रियता और खाकी के खौफ की पोल खोलकर रख दी।