खेती बंटाई में शामिल होगी पुलिस, जानें क्या पूरा मामला

Bareilly Zone UP

बरेली(www.arya-tv.com) पुलिस अब खेती भी कराएगी। ठिरिया में स्थित अपनी 123 बीघा जमीन में से सौ बीघा जमीन पुलिस खेती के लिए बंटाई पर देगी। इसकी सारी तैयारियां हो गईं हैं। केवल शासन से अनुमति का इंतजार है।
पुलिस विभाग की ठिरिया में चनेहटी रेलवे स्टेशन के पास 123 बीघा जमीन है।

इसके कुछ हिस्से पर लोगों ने कब्जे भी कर लिए, लेकिन अधिकारियों ने कभी जमीन की सुध नहीं ली। वर्ष 2017-18 में पुलिस ने अपनी जमीन पर हुए अवैध निर्माण जेसीबी से गिरवा दिए और जमीन कब्जे में ले ली। समतल कराने के बाद जमीन को अब खेती लायक बना दिया गया है।

आरआई हरेंद्र सिंह का कहना है कि पुलिस इस जमीन पर खेती कराएगी। चार से पांच साल के लिए जमीन को बंटाई पर दिया जाएगा। प्रति बीघा के हिसाब से धनराशि ली जाएगी। 123 में से सिर्फ 100 बीघा जमीन ही खेती के लिए दी जाएगी। शेष 23 बीघा जमीन फायरिंग रेंज के लिए रखी जाएगी। 100 बीघा जमीन को बंटाई पर देने से पुलिस को लाखों रुपये सालाना की आय होगी। अनुमति के लिए फाइल पुलिस मुख्यालय लखनऊ भेज दी गई है।
पुलिसकर्मियों के लिए आवास बनाने पर भी हुआ था।

पुलिस महकमे में सबसे ज्यादा जरूरत पुलिस कर्मियों को आवास की है। शुरू में इस पर विचार भी हुआ था कि जमीन पर पुलिस कर्मियों के लिए आवास बनवा दिए जाएं, लेकिन इस पर सहमति नहीं बन सकी। दरअसल, जमीन शहर से बाहर है। ऐसे में अगर वहां आवास बनवाए भी गए तो शहर से इतनी दूर पुलिस के परिवार नहीं रह सकेंगे, इसलिए इस जमीन पर आवास नहीं बनवाए गए।