UP के कुख्यात बद्दो की सोशल मीडिया पोस्ट से खलबली:पकड़ने में पुलिस अब तक नाकाम

# ## Meerut Zone

(www.arya-tv.com) UP का कुख्यात इनामी गैंगस्टर बदन सिंह बद्दो को अभी तक पुलिस नहीं पकड़ पाई है। लेकिन बद्दो के सोशल मीडिया पर हुई एक पोस्ट ने खलबली मचा दी है। बद्दो के इंस्टाग्राम अकाउंट पर हुई एक पोस्ट इस समय चर्चा में हैं। जिसमें बद्दो ने पूर्व डीजीपी ब्रजलाल की किताब पर कमेंट किया है। पिछले 4 सालों से फरार चल रहा बद्दो बार-बार सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर अपने होने का अहसास कराता रहता है। लेकिन पुलिस उसे पकड़ नहीं पा रही। करीब 8 महीने पहले भी ऐसे ही एक पोस्ट शेयर की थी।

बद्दो ने इस बार सोशल मीडिया पोस्ट में यूपी के पूर्व डीजीपी और राज्यसभा सांसद ब्रजलाल की किताब पुलिस की बारात को निशाना बनाया। इस पोस्ट में बद्दो ने एक कार्टून शेयर किया है जो चाटुकारिता से तरक्की को दिखाता है। बद्दो ने पूर्व डीजीपी की किताब के चंद पन्नों को एडिट कर शेयर किया है। साथ ही तस्वीरें भी पोस्ट की हैं। पूर्व डीजीपी की किताब पर सवाल उठाते हुए बद्दो ने लिखा कि किताब में ब्रजलाल ने अपने बारे में तमाम कसीदे लिखे हैं लेकिन हकीकत वह है जो वो अपनी पोस्ट में लिख रहा है। इस किताब को इस तरीके से लिखा जाना चाहिए था।

पुलिस को पार्टी देकर फरार हुआ था कुख्यात

28 मार्च साल 2019 का वो दिन जब मेरठ में पीएम नरेंद्र मोदी चुनावी सभा करने आए थे। बद्दो ने उस दिन को अपनी फरारी का सबसे माकूल वक्त माना। ऐसी साजिश रची कि पुलिसवाले भी नहीं समझ पाए कि बद्दो आखिर क्या करने वाला है। 28 मार्च 2019 को फतेहगढ़ जेल में बंद बद्दो को एक पुराने मामले में पेशी के लिए पुलिस गाजियाबाद कोर्ट ले गई थी। गाजियाबाद से मेरठ आया बद्दो दिल्ली रोड पर बने होटल में रुकता है। साथ में पुलिस भी थी। जहां बद्दो ने पुलिसवालों को दावत दी। इसी बीच बद्दो कब कस्टडी से फरार हो गया पुलिस भी नहीं समझ पाई। तबसे फरार बद्दो आज तक पुलिस की पकड़ से बाहर है।

देश या विदेश कहां है

मेरठ से फरार बद्दो कहां है कोई सुराग नहीं। कभी मोस्ट वांटेड बद्दो नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस और इंग्लैंड में होने की खबर उड़ती है तो कभी देश में कहीं छिपे होने की बात कही जाती है।

बद्दो का बंगला हुआ ध्वस्त

मेरठ के पंजाबीपुरा इलाके में पुलिस ने यूपी के कुख्यात बदमाश बदन सिंह बद्दो के अवैध आलीशान बंगले को ध्वस्त कर दिया था। तब सबसे पहले उसकी संपत्ति को चिन्हिंत किया गया इसके बाद पुलिस ने उसके अवैध आलीशान बंगले की कुर्की कर ली थी और अब उसे जमींदोज कर दिया गया था। महल जैसा आलीशान घर, महंगी बुलेटप्रूफ गाड़ियां, विदेशी नस्ल के कुत्ते, हथियार, ब्रांडेड कपड़े और जूते के शौकीन बद्दो का अंदाज एकदम अलग था।

कुख्यात के दोस्त पर भी एक्शन
पुलिस ने इस दौरान बदन सिंह बद्दो के कई साथियों को जेल भी भेजा है और करोड़ों रुपये की संपत्ति की भी जब्तीकरण कार्रवाई की गई है उसके बावजूद भी बददों तक पुलिस अभी तक नहीं पहुंच सकी है। बहरहाल बड़ा सवाल यह है कि खुलेआम यूपी पुलिस को चुनोती दे रहे इस मोस्ट वांटेड अपराधी को पकड़ना पुलिस के लिए नामुमकिन आख़िर कब तक रहेगा

ड्राइवर बदन सिंह जो बन गया कुख्यात बदन सिंह बद्दो
ड्राइवर से माफिया बने सूबे के कुख्यात माफिया बदन सिंह बद्दो की हिस्ट्र्रीशीट दशकों पुरानी है, 26 वर्ष पहले मेरठ के टीपी नगर थाना क्षेत्र के पंजाबीपुरा में रहकर बदन सिंह बद्दो ट्रक ड्राइवरी करता था। जरायम की दुनिया में बद्दो ने छुटपुट मारपीट, खींचतान से कदम रखा। वेस्ट यूपी के कुख्यात सुशील मूंछ से दोस्ती हुई और देखते ही अपराध की दुनिया में उसने बड़ा नाम बना लिया। एक बिजनेस मैन की हत्या में बद्दो मुख्य आरोपी है, साल 2011 में सदर थाना क्षेत्र में हुई बसपा जिला पंचायत सदस्य की हत्या में वह वांछित है। एक अधिवक्ता की हत्या में उसे आजीवन कारावास की सजा भी हो चुकी है