(www.arya-tv.com) सपा विधायक इरफान सोलंकी की मुश्किलें थम नहीं रही हैं। अभी वह महाराजगंज जेल में बंद है। इस दौरान उनके असलहे का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है। अब लाइसेंस को निरस्त करने के लिए नोटिस भेजा गया है। एक सप्ताह में विधायक को जवाब देना है। उनके बाद आगे की प्रक्रिया की जाएगी।
डीएम कोर्ट ने जारी किया नोटिस
सपा विधायक आगजनी समेत अन्य मामलों में जेल में बंद है। उनके आपराधिक मुकदमों को आधार बनाकर पुलिस ने जिलाधिकारी कोर्ट में बंदूक के लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति की थी। इस पर जिलाधिकारी कोर्ट ने लाइसेंस को निलंबित करने का नोटिस जारी किया है।
विधायक को एक हफ्ते में देना होगा जवाब
निरस्त करने के लिए जिलाधिकारी कोर्ट से नोटिस जारी किया गया है। यह नोटिस जेल और घर में चस्पा करवा दिया गया है। विधायक को जवाब देने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है। अब उनके जवाब के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर ने कहा कि पुलिस की संस्तुति पर कार्रवाई की जाएगी।
विधायक की नहीं हो सकी पेशी
सपा विधायक इरफान सोलंकी को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया जाना था, लेकिन गोरखपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के चलते फोर्स नहीं उपलब्ध नहीं हो सका। महाराजगंज पुलिस अधीक्षक ने एमपीएमएलए कोर्ट में अप्लीकेशन देकर पेश न कर पाने की गुहार लगाई थी।