बरेली(www.arya-tv.com) रामपुर बाग में सराफा व्यापारी की पत्नी की मौत के मामले में पुलिस ने हत्या की रिपोर्ट तो दर्ज कर ली है लेकिन फिलहाल इस मामले में कार्रवाई का इरादा स्थगित कर दिया है। एसएसपी के मुताबिक कि पोस्टमार्टम में मौत का कारण साफ नहीं हुआ इसलिए विसरा रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई तय होगी।
सिविल लाइंस में रहने वाले सराफा कारोबारी राहुल अग्रवाल की बहन जूही का शव करीब दो महीने पहले रामपुर बाग स्थित उसकी ससुराल में फंदे पर लटका मिला था। पोस्टमार्टम में जूही की मौत का कारण साफ न होने पर विसरा सुरक्षित किया गया था। जूही के मायके वाले इसे हत्या बता रहे थे। बरेली के अफसरों से शिकायत के बाद भी रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई तो राहुल ने एडीजी लोक शिकायत को प्रार्थनापत्र दिया था जिसमें आरोप लगाया गया था कि मर्सिडीज कार और दो करोड़ रुपये न देने पर जूही की हत्या की गई।
एडीजी के आदेश पर बृहस्पतिवार को कोतवाली में जूही के पति आलमगिरीगंज के सराफा कारोबारी मनीष अग्रवाल, ससुर प्रमोद अग्रवाल और सास विभा के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई। जूही के भाई ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए बृहस्पतिवार को वह एसएसपी से मिले थे लेकिन उन्होंने विसरा रिपोर्ट आने के बाद आगे कार्रवाई करने को कहा है।