हिजाब खींचने के 2 और आरोपी अरेस्ट:मेरठ पुलिस वीडियो में दिख रहे और लोगों की तलाश में

# ## Meerut Zone

(www.arya-tv.com) मेरठ के कोतवाली थाना क्षेत्र के भगतसिंह मार्केट में मुस्लिम युवतियों के हिजाब खींचकर बदतमीजी करने के मामले में पुलिस ने सोमवार देर रात 2 और आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है। दोनों के नाम शान मोहम्मद, शान उर्फ भूरा हैं। वहीं चिह्नित अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने कई जगहों पर दबिश दी, लेकिन आरोपी मकान, दुकान पर ताला लगाकर फरार मिले।

हिंदू लड़के संग शॉपिंग करने आई थी मुस्लिम युवतियां
मेरठ में दो दिन पहले भगतसिंह मार्केट में अपने सहकर्मी के साथ शॉपिंग करने आई मुस्लिम युवतियों के साथ अभद्रता की गई। हिंदू लड़के के साथ घूमने के कारण बाजार में युवतियों का हिजाब खींचा गया। इतना ही नहीं साथ आए हिंदू युवक जिसका नाम राहुल बताया जा रहा है उसे पीटा गया। युवतियों ने जब कहा कि वो युवक दोस्त है तो कहा गया कि हिंदू लड़कों को दोस्त बनाओगी क्या।

वीडियो वायरल हुआ तो हरकत में आई पुलिस
सोमवार को थाना प्रभारी संजय वर्मा का घेराव करते हुए पुलिस की लचर रवैये का आरोप लगाया गया। मामला बढ़कर शासन तक पहुंच गया। बदतमीजी का यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद एसएसपी रोहित सिंह सजवाण के कहने पर आरोपी युवकों पर 295ए और बवाल की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। पहले पुलिस मामले को दबाती रही।

मार्केट में बढ़ाई गई फोर्स
वीडियो वायरल होने के बाद सोमवार को बाजार में फोर्स बढ़ाई गई है। महिला कॉन्स्टेबल भी तैनात की गई है। बाजार में 10 सिपाही व अन्य फोर्स तैनात की गई है।