यूपी पुलिस में 60,244 भर्तियों पर अखिलेश यादव ने उठाए सवाल, योगी सरकार से मांगा इस बात का जवाब

# ## UP

 समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने इस वर्ष उत्तर प्रदेश में संपन्न हुई यूपी पुलिस की भर्ती (UP Police Bharti) पर सवाल उठाए हैं. सपा चीफ ने 60 हजार 244 पुलिस भर्ती को लेकर कहा कि इसमें कितने पीडीए हैं?

कन्नौज सांसद ने फर्रूखाबाद में पूछा कि भाजपा सरकार सूची जारी कर बताए कि पुलिस भर्ती में कितने पीडीए हैं? इससे पहले उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने योगी सरकार में हाल ही हुई कांस्टेबल भर्ती पर सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा था कि यह एक रूटीन कार्य था. इसमें कुछ नया नहीं था लेकिन सरकार की ओर से इसका जोरदार प्रचार किया गया. मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया था. पोस्ट में उन्होंने लिखा था, ‘यूपी में अभी हाल ही में हुई सिपाही भर्ती को लेकर ऐसा प्रचारित किया गया जैसे यह कोई नई बात हो, जबकि पुलिस में ऐसी भर्ती रूटीन कार्य है, ताकि बैकलॉग की बुराई पुलिस विभाग में भी न आए. लेकिन, इस भर्ती में सर्वसमाज को सही हक मिला या नहीं व उनकी ट्रेनिंग का क्या? यही आम चिंता है.

दूसरे पोस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने कार्यकाल में भर्ती प्रक्रिया को ईमानदार बताया था. उन्होंने लिखा था, ‘बीएसपी की मेरी सरकार में यूपी में कानून द्वारा कानून का राज का न्याय-युक्त माहौल स्थापित करने के लिए एकमुश्त 1.20 लाख नए पद सृजित करके पुलिस भर्ती को ईमानदार बनाया गया, जिस शांति, व्यवस्था का लाभ बिना भेदभाव के समाज के सभी वर्गों के लोगों को मिला, जिसकी अब काफी कमी है.