बरेली।(www.arya-tv.com) लॉकडाउन कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लागू किया गया है। लोगों को दिक्कत ना हो इसलिए पुलिस हर संभव मदद के लिए तत्पर है। यूपी 112 ने ऐसा किया भी है। इस वैश्विक महामारी से बचने के लिए किसी दूसरे के संपर्क में आने की जरूरत नहीं है। इसके लिए सबसे अच्छा उपाय घर पर रहना है । पुलिस बाहर निकलने वाले जरूरतमंद लोगों को कतई परेशान नहीं कर रही है। बेवजह घूमने वालों पर ही कार्यवाही हो रही है । जोन के सभी 9 जिलों के कर्मियों को आमजन के साथ अभद्र व्यवहार न करने के निर्देश भी दिए जा चुके हैं । अगर फिर भी कोई ऐसा करता है तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी । यह बातें अपर पुलिस महानिदेशक एडीजी अविनाश चंद्र ने जागरण के ऑनलाइन प्रश्न पहर के दौरान कही ।
सवाल बरेली रेड जोन में है इसके बाद भी लॉक डाउन का सख्ती से पालन नहीं हो रहा है। लोग बाहर निकल रहे हैं और उन्हें पुलिस रोक भी नहीं रही है। संतोष कुमार, नेकपुर, सुभाष नगर बरेली
जवाब लॉक डाउन 3:00 के बाद सरकार की ओर से कई आवश्यक वस्तुओं के लिए छूट दी गई है । इसके चलते कुछ लोग बाहर निकल रहे हैं। बिना वजह बाहर निकलने वालों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई हो रही है।
सवाल हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी तड़के से ही लाउड स्पीकर बजाय जाने लगते हैं । यह कोर्ट के निर्णय और आदेश की अवहेलना है। पुलिस भी सुनवाई नहीं करती। नितिन कुमार तिलहर शाहजहांपुर
जवाब स्थानीय पुलिस और प्रशासन को इस संबंध में अवगत कराएं । थाना पुलिस को इस बाबत दिशा निर्देश दिए जाएंगे ऐसा करने वालों पर कार्यवाही होगी।
सवाल डिजिटल वॉलिंटियर हूं, इसके बाद भी पुलिस रोकती है, परेशान करती है। अंकित मिश्रा बरेली
जवाब डिजिटल वॉलिंटियर होने के नाते आपकी जिम्मेदारी बढ़ जाती है । बिना जरूरी काम के बाहर ना निकले। हो सके तो काम टालते रहें जानकारी लेना या देना हो तो मैं फोन से करें।
सवाल पड़ोसियों ने कॉलोनी में घुसकर मारपीट की और जातिसूचक शब्दों का उपयोग किया ? गीता थाना मझोला काशीराम कॉलोनी सीवी लोक
जवाब ऐसी घटनाओं पर तत्काल यूपी 112 से मदद ली जा सकती है । पुलिस सुनवाई नहीं कर रही है तो संबंधित जिले के एसएसपी को जांच कर कार्यवाही के निर्देश दिए जाएंगे।
सवाल माता-पिता की दवा लेने के लिए बरेली जा ना होता है । लेकिन पुलिस नहीं जाने दे रही है? प्रांजल भोजीपुरा बरेली
जवाब दवा के लिए आने-जाने पर रोक नहीं है । दवा मंगाने के लिए यूपी 112 पर कॉल करके भी मदद ले सकते हैं।
सवाल पड़ोसी खेतों पर गाय छोड़ देते हैं । पुलिस शिकायत करने के बाद भी कार्रवाई नहीं कर रही। महिपाल सिंह आंवला बरेली
जवाब थाना पुलिस को कार्रवाई के लिए कहा जाएगा । दोबारा ऐसा हो तो तत्काल यूपी 112 पर सूचना दें
सवाल घर के सामने रास्ते पर पड़ोसी कब्जा करना चाहते हैं पुलिस सुनवाई नहीं कर रही? सुधांशु नेकपुर सुभाष नगर बरेली
जवाब इस संबंध में जिला प्रशासन को भी जानकारी दें। कार्यालय आकर पूरे मामले से अवगत कराएं
सवाल शारीरिक दूरी का पालन और कोरोना के प्रति जागरूकता के लिए पुलिस क्या कर रही है ? मोहम्मद कपीस चक महमूद बरेली
जवाब पुलिस पर मुनादी कराकर लोगों को जागरूक कर रही है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए भी जागरूक किया जा रहा है । सोशल डिस्टेंसिंग का पालन पूरी तरह करा रही है।
सवाल लॉक डाउन का पुलिस ने जिले में बेहतर पालन कराया। सादी वर्दी वाली पुलिस अभद्रता करती है। आजम रजा पूरनपुर पीलीभीत
जवाब पुलिस ने इस दौरान सभी जनपदों में बेहतर कार्य किया है। सादी वर्दी में पुलिसकर्मी नजर रख रहे हैं । वह किसी से अभद्रता ना करें इसके लिए पीलीभीत एसपी को निर्देशित किया जाएगा।