चौकी प्रभारी हरौनी के बिगड़े बोल, पत्रकार से अभद्रता, परिचय बताने के बाद भी की अभद्रता

Lucknow

बंथरा,लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के साथ ही सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने पत्रकारों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर सभी विभागों को आदेशित किया था कि किसी भी पत्रकार के साथ किसी भी अधिकारी के द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग नही किया जाएगा। पत्रकार के समाचार संकलन में सहायता करने का प्रयास करें। लेकिन उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यमंत्री के आदेश भी नहीं मानती लखनऊ में पुलिस कमिश्नरी लागू होने के साथ ही पुलिस बेलगाम हो गयी।

अक्सर अखबारों की सुर्खियों में देखा जाता है कि पुलिसकर्मी पत्रकारों के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए नज़र आते हैं। ताजा मामला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र की हरौनी चौकी का है। यहाँ चौकी प्रभारी शिव नारायण सिंह के बोल इतने बिगड़ गए कि पत्रकार को भद्दी भद्दी गालियां देने के साथ ही कॉलर पकड़ कर चौकी में बन्द कर दिया गया। मिथलेश कुमार सह संपादक पब्लिक पॉवर दैनिक /साप्ताहिक समाचार पत्र के पत्रकार के साथ कुछ ऐसा ही हुआ।