कानपुर(www.arya-tv.com) यूपी में औरैया जिले के बिधूना में पुलिस ने घर में घुसकर एमसीए के छात्र और उसकी मां को पीट दिया। यही नहीं दोनों को थाने भी ले गई। बिना कारण मारपीट करने और पुलिस की इस अभद्रता पर छात्र ने ट्विटर पर एडीजी कानपुर जोन से शिकायत दर्ज करा न्याय की गुहार लगाई है।
एसपी ने मामले को संज्ञान में लेकर कोतवाली प्रभारी को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। क्षेत्र के सूरजपुर निवासी एमसीए के छात्र अभिषेक सिंह ने बताया कि वह घर पर पढ़ाई कर रहा था। तभी उपनिरीक्षक अमर सिंह व पवन सिंह अपने साथ छह-सात लोगों को लेकर उसके घर आए और अभद्रता करने लगे।
इस दौरान धक्का-मुक्की कर थाने ले गए। जब मारपीट करने और अभद्रता का कारण पूछा तो जवाब नहीं दिया। पीड़ित छात्र ने शिकायत ट्विटर पर एडीजी जोन कानपुर को दर्ज कराई। दोषी पुलिस वालों पर कार्रवाई की मांग की। एसपी अपर्णा गौतम ने कोतवाली प्रभारी को प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।