(www.arya-tv.com) अक्सर पुलिस के बारे में हम गलत ही सोचते हैं, शिकायत भी करते है कि वह अपराध को दर्ज करने में थाने के चक्कर कटवाती है फिलहाल नोएडा में ऐसा नहीं है पुलिस में मानवता भी है, और पशु प्रेम भी. इसका उदाहरण है नोएडा की कोतवाली 49 पुलिस जिसने चोरी की गई दो भैंस को तत्काल कार्रवाई करते हुए 18 घण्टे में खोज निकाला, और चोरी करने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया. जिसके बाद अब बात की तो प्रशंसा तो होनी ही चाहिए. नोएडा पुलिस कितनी सक्रिय और सजग है.
पुलिस ने जब भैंसों की चोरी की रिपोर्ट लिखी तो पीड़ित द्वारा दी गई शिकायत में लिखा था कि पहले भैंस की लंबाई लगभग 7 फीट, रंग काला व पूछ काली व नीचे से सफेद सींग खुले घुमावदार थन चार व आखे काली तथा माथे पर सामने सफेद बाल थे. जिसकी उम्र करीब 7 वर्ष. वहीं दूसरी भैंस कि लम्बाई लगभग, 6 फीट, पूछ काली करीब 3 फीट लम्बाई, सींग खुले व घुमावदार, चार थन, आंखे काली व उम्र करीब 8 वर्ष है.
अब यह जानकारी पढ़ चौंकिये मत यह उन दो भैंस का विवरण है, जो चोरी कर ली गई थी. जिसके सहारे नोएडा पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए महज 18 घंटे में दोनों भैंसो को बरामद कर लिया. दूध की डेरी का व्यवसाय करने वाले सलारपुर निवासी विजय ने ये FIR दर्ज कराई थी और अपनी शिकायत में लिखा था कि उनकी दो भैंसे चोरी हो गई हैं जिनकी जानकारी कुछ इस तरह दी थी.
विजय की कुल 15 भैंसे है जिसे चराने के लिए उनका भाई विक्रम जलवायु विहार टावर के पास खाली मैदान में आया था. जहां से दो भैंसों को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया. विजय की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए रोहित पुत्र मदन और संदीप पुत्र तप्पे को नोएडा सिटी सेंटर लेबर चौक के पास से चोरी की 2 भैंस के साथ गिरफ्तार किया गया.
फिलहाल भैंसों की बरामदगी से पीड़ित विजय काफी खुश है और नोएडा पुलिस की प्रशंसा करते नहीं थक रहा. उसका कहना है कि आज नोएडा पुलिस की तत्परता से मेरा लाखो का नुकसान होते-होते बच गया