(www.arya-tv.com) ग्राम सन्दोर रामपुर कलां निवासी तेजराम विश्वकर्मा के २० वर्षीया पुत्र पीयूष विश्वकर्मा की २७ -२८ मई की रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी . पीयूष २७ मई की रात अपने घर से खेत जाने की बात कह कर निकला था .अगली सुबह जब वह घर नहीं लौटा तो घर वालों को चिंता हुई और उनहोंने उसकी तलाश आरंभ की
संदोर से लगभग चौदह किलो मीटर दूर एक रेलवे लेन है .नियमित देखभाल के दौरान निकले लाइनमैन को ट्रैक के पास एक अनजान युवक की लाश दिखाई दी तो उसने थाना रामपुर कलां को इसकी सूचना दी पुलिस जब ट्रैक पर पहुची तो उसे एक युवक पड़ा दिखाई दिया जिसके सर पर किसी वजनी चीज से वार किया गया था पुलिस ने whatsapp पर जब ये जानकारी साझा की तो पीयूष के घर वलों को पता चला शिनाख्त मेंउसकी पह्चान हो गयी तो पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर postmortom के लिए भेज दिया जहाँ सर पर लगी चोट के कारण मौत की पुष्टी हो गयी है पुलिस कुछ फोन नंबरों के आधार पर आगे की कारर्वाई की रणनीति बना रही है