अलीगढ़ में बाइक चोर गैंग का पुलिस ने किया खुलासा, तीन शातिर वाहन चोर गिरफ्तार

Uncategorized

अलीगढ़ में हर रोज हो रही चोरियों को लेकर अब पुलिस के द्वारा चोरों पर लगाम लगाना भी शुरू कर दिया है. यही कारण है पुलिस के द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाई करने के बाद तीन ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनके द्वारा लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जाता. इसके साथ ही आरोपी चोरी करने के बाद मौके से फरार हो जाया करते लेकिन पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद उनकी निशानदेही पर 9 बाइकों को बरामद किया है.

इसके साथ ही पुलिस के द्वारा दावा किया जा रहा है कि आरोपियों से जुड़े लोगों के तार भी पुलिस के द्वारा खंगाले जाएंगे. इन आरोपियों के द्वारा लगातार इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने में महारत हासिल की जा चुकी थी लेकिन अब पुलिस ने इस गैंग की कमर तोड़कर रख दी है, जिससे अन्य चोरों में भी हड़कंप मच गया है.

दरअसल पूरा मामला अलीगढ़ के थाना सिविल लाइन पुलिस और एंटी व्हीकल थेफ्ट टीम का है. जिनको वाहन चोरी के मामलों में बड़ी सफलता हाथ लगी है. जिसमें उनके द्वारा वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है और उनकी निशानदेही पर कुल 9 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं. पुलिस की यह कार्रवाई अपराध नियंत्रण और जनता की सुरक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.

अलीगढ़ जनपद में बढ़ रही वाहन चोरी की घटनाओं को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर विशेष अभियान चलाया जा रहा था. इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर मृगांक शेखर पाठक के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी तृतीय सर्वम सिंह के पर्यवेक्षण और प्रभारी निरीक्षक सिविल लाइन राजवीर सिंह परमार के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम का गठन किया गया. इस टीम में थाना सिविल लाइन पुलिस के साथ एंटी व्हीकल थेफ्ट टीम के सदस्य भी शामिल थे.

इस टीम ने क्षेत्र में कड़ी निगरानी और गुप्त सूचना के आधार पर संदिग्धों की पहचान की और फिर मेडिकल कॉलोनी के खंडहर क्षेत्र में छापेमारी करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नंद किशोर उर्फ नंदू पुत्र आनंद कुमार, निवासी हमदर्द नगर डी, जमालपुर फाटक, थाना सिविल लाइन, अलीगढ़,व शाजेब उर्फ राहुल पुत्र मुनन, निवासी हमदर्द नगर डी, जमालपुर फाटक, थाना सिविल लाइन, अलीगढ़. दिलदार पुत्र सलीम, निवासी रठगांव, थाना जवां, जनपद अलीगढ़ हुई. बताया जाता है, तीनों आरोपी पुराने अपराधी हैं और पहले भी कई मामलों में जेल जा चुके हैं. बरामद हुए वाहनों में से चार मोटरसाइकिल थाना सिविल लाइन, दो क्वार्सी, एक बन्ना देवी थाना क्षेत्र से संबंधित पाई गई हैं. बाकी मोटरसाइकिलों की जानकारी पुलिस द्वारा जुटाई जा रही है.