(www.arya-tv.com)मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री के चचेरे भाई और भाभी के हत्यारों से ग्रेटर नोएडा की बीटा 2 थाना पुलिस की डांडा गोलचक्कर के पास मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के दौरान बदमाशों के पैर में गोली लगने से दोनों घायल हो गए हैं। बदमाशों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित था। पुलिस ने बदमाशों के पास से दो तमंचे, जिंदा कारतूस, लूटी गई नगदी, ज्वेलरी और बाइक बरामद की है। इन बदमाशों ने ही पूर्व में ग्रेटर नोएडा के सेक्टर अल्फा 2 में बुजुर्ग दम्पति के हत्याकांड को अंजाम दिया था।
चार बदमाशों ने लूटपाट की नीयत से बुजुर्ग दम्पति की हत्या की थी। इस मामले में पुलिस पहले ही दो आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है। फिलहाल पुलिस ने दोनों घायल बदमाशों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
दो आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं
डीसीपी राजेश सिंह ने बताया कि थाना बीटा 2 पुलिस ने थाना क्षेत्र के डाढ़ा गोल चक्कर के पास हुई पुलिस मुठभेड के दौरान दोहरे हत्याकांड में दो अन्य आरोपी रोहित पुत्र रामवीर बाल्मिकी और सुभाष पुत्र रामाधार अहिरवार को गोली लगने के कारण घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है। बदमाशों के कब्जे से मोटरसाइकिल, दो तमंचे, जिंदा कारतूस, नगदी और आभूषण बरामद किये गये हैं। घायल अभियुक्तों को इलाज हेतु अस्पताल भेजा जा रहा है। बदमाशों के दो साथियों को पहले ही गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है।
ये था मामला
4 फरवरी को नरेन्द्र नाथ व उनकी पत्नी श्रीमती सुमन नाथ निवासी आई 24 अल्फा 2 थाना बीटा ग्रे.नो.की उनके घर में घुसकर अज्ञात बदमाशों द्वारा हत्या कर दी गयी थी।