लखनऊ के कमिश्नर डीके ठाकुर ने गिनाई उपलब्धियां, जारी किया तीन साल का क्राइम रिकॉर्ड

UP

(www.arya-tv.com)राजधानी लखनऊ के पुलिस लाइन में शुक्रवार को कमिश्नरेट सिस्टम के एक साल पूरे होने पर वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। इस मौके पर कमिश्नर डीके ठाकुर ने एक साल की उपलब्धियों-चुनौतियों को साझा किया। कहा कि कमिश्नरेट में समझा जाता है कि अपराध शून्य हो जाएगा। लेकिन ऐसा नहीं है। अपराध और समाज एक साथ चलते हैं। बता दें कि 13 जनवरी 2019 को योगी सरकार ने लखनऊ और नोएडा में पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम लागू किया था।

आलोचना को सकारात्मक लेना चाहिए

कमिश्नर डीके ठाकुर ने कहा कि हमें जो चुनौतियां मिलीं, उनका डटकर मुकाबला किया। मीडिया हमारी आलोचना करे, लेकिन इसे सकारात्मक रुप से देखा जाना चाहिए। इस दौरान सोशल मीडिया, साइबर क्राइम, ट्रैफिक के क्षेत्र में बेहतर काम करने वाले करीब 24 पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में JCP लां एंड आर्डर नवीन अरोरा, JCP क्राइम नीलाब्जा चौधरी सहित तमाम पुलिस अधिकारी और पुलिसकर्मी शामिल हुए।

तीन साल का पेश किया अपराध का रिकॉर्ड
लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम को लागू हुए एक साल का कार्यकाल पूरा हुआ है। इस दौरान कमिश्नर ने बीते तीन साल (2018 से 2020) में हुए लूट, हत्या और डकैती अपराध के आंकड़े जारी किए गए।