मेरठ(www.arya-tv.com) बागपत के पुलिस ने पकड़ा अवैध शराब का टैंकर जो कुंडली बॉर्डर से तस्करी कर अलीगढ़ ले जा रहे थे जिसमें 350 पेटी शराब से लदे कैंटर को पुलिस ने मंगलवार दोपहर को दबोच लिया। पुलिस ने एक तस्कर को भी पकड़ा। मुखबिर की सूचना पर इंस्पेक्टर दिनेश कुमार चिकारा और एस आई गजेंद्र सिंह मय हमराह सुखबीर, पुष्पेंद्र व अनुज मंगलवार दोपहर 12 बजे के करीब क्षेत्र के जागोस चौराहे पर पहुंचे।
उनके साथ आबकारी विभाग की टीम के इंस्पेक्टर प्रेमसिंह, कांस्टेबल अरविंद, अहसान अली व महावीर भी मौजूद थे। इसी बीच एक कैंटर आता दिखाई दिया तो उसे रोककर चेकिंग की गई। इस दौरान ट्रक में छिपाकर रखी गई 350 पेटी हरियाणा मार्का क्रेजी रोमियो शराब बरामद हुई।
इस पर पुलिस ने कैंटर पर मौजूद तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी की पहचान नरेंद्र कुमार पुत्र सोहनलाल निवासी मोहल्ला न्यू कोटगांव थाना गाजियाबाद के रूप में हुई। तस्कर ने बताया कि वह खेप लेकर कुंडली बॉर्डर से अलीगढ़ जा रहा था।
इस शराब का होली पर प्रयोग किया जाना था। तस्कर ने कैंटर पर डाक पार्सल का बड़ा बोर्ड लगाया हुआ था वहीं जांच में पाया गया कि तस्कर ने कैंटर की नंबर प्लेट भी बदली हुई थी। असली नंबर प्लेट भी कैंटर के अंदर से बरामद हो गयी। बरामद शराब की कीमत 17 लाख रुपये बताई गई है।
बागपत की सीमा दो राज्यों से सटी होने के कारण यहां मादक पदार्थों की तस्करी अधिक मात्रा में होती है। इंस्पेक्टर दिनेश कुमार चिकारा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ उचित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।
बुधवार को आरोपी को न्यायालय में पेश कर दिया जाएगा। उधर छपरौली पुलिस ने पुलिस ने मंगलवार को मालखाने में पड़ा 26 अभियोगों का माल यानी शराब का निस्तारण किया। 26 अभियोगों की तमाम देशी शराब को जेसीबी से गड्ढा खुदवा कर दबा दिया गया।