सुसाइड, सुबूत और गवाह…फिर भी BJP नेता की अरेस्टिंग नहीं

# ## Kanpur Zone

(www.arya-tv.com)  कानपुर के चकेरी में किसान की करोड़ों की जमीन हड़पने और सुसाइड कांड के आरोपी भाजपा नेता व बाल आयोग के सदस्य आशु उर्फ प्रियरंजन दिवाकर की पुलिस अरेस्टिंग नहीं कर रही है। इसके चलते मंगलवार सुबह परिवार के लोग ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर से मिले और आरोपियों की अरेस्टिंग की मांग की है।

पीड़ित परिवार ने एक 19 सेकेंड का वीडियो जिसमें भाजपा नेता उनके घर में बैठकर रुपए देने का आश्वासन दिला रहा है। इसके साथ ही सुसाइड नोट, पिता का मोबाइल समेत अन्य साक्ष्य सौंपे हैं। ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने जल्द से जल्द आरोपियों की अरेस्टिंग का भरोसा दिलाया है।

बीजेपी नेता ने कहा था तुम्हारा एक रुपए भी मेरे लिए हराम…

भाजपा नेता के करोड़ों की जमीन हड़पने और फिर किसान बाबू राम यादव के सुसाइड करने के बाद आरोपी भाजपा नेता आशु उर्फ प्रियरंजन दिवाकर समेत अन्य आरोपियों की अरेस्टिंग नहीं हो रही है। इस बात को लेकर परिवार के लोग मंगलवार सुबह ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर से मिलने पहुंचे। किसान की बेटी ने कहा कि सर.., पिता के सुसाइड के पहले ही हम लोगों को आशंका थी कि उनके साथ फ्रॉड हो सकता है। इसके चलते भाजपा नेता जब घर आया था और पिता को भरोसे में ले रहा था तो मोबाइल से गुपचुप 19 सेकेंड का एक वीडियो बना लिया था। इस वीडियो में आशु ने पिता से कहा था कि… ”तुम्हारा एक-एक रुपया मेरे लिए हराम है…। सरा पैसा तुम्हारे अकाउंट में आएगा। बस अब तुम्हें रुपए लेना है…। इसके बाद भाजपा नेता ने बगैर रुपए दिए जबरन साढ़े बीघा खेत की रजिस्ट्री करवा ली। रुपए मांगने पर मारपीट, धमकी मिली। चकेरी थाने से लेकर पुलिस कमिश्नर दफ्तर के सैकड़ों चक्कर काटे लेकिन भाजपा नेता के रसूख के आगे किसी अफसर ने नहीं सुना।

वहीं, पत्नी बिटान देवी ने हाथ जोड़कर कहा कि भाजपा नेता के संपर्क में आने के बाद से पूरा परिवार सड़क पर आ गया है। भाजपा नेता ने करोड़ों की पुस्तैनी जमीन हड़प ली और इससे आहत होकर पति ने सुसाइड कर लिया। सुसाइड नोट, वीडियो, गवाह समेत अन्य साक्ष्य हैं जो चीख-चीख के गवाही दे रहे हैं कि भाजपा नेता आशु ने करोड़ों की जमीन धोखाधड़ी से हड़प ली है। इसके बाद भी भाजपा नेता के रसूख के आगे चकेरी पुलिस, एसीपी और डीसीपी आरोपियों की अरेस्टिंग नहीं कर रहे हैं। भाजपा नेता खुलेआम घूम रहा है और परिवार पर समझौते का भी दबाव बना रहा है। काजल ने 19 सेकेंड का एक वीडियो, पिता का मोबाइल, सुसाइड नोट की कॉपी समेत तमाम साक्ष्य जेसीपी को सौंपा।

ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि उन्होंने परिवार से मिलकर पूरे मामले को समझ लिया है। मामले में पुलिस ने अब तक क्या जांच की है। चकेरी इंस्पेक्टर को इस संबंध में तलब किया गया है। जल्द ही आरोपी भाजपा नेता और अन्य आरोपियों को अरेस्ट करके जेल भेजा जाएगा।