शराब की बोतलों के साथ वायरल की फोटो पुलिस ने गिरफ्तार किया

Kanpur Zone
  • शराब की बोतलों के साथ वायरल की फोटो पुलिस ने गिरफ्तार किया
  • कानपुर के धोबी मोहाल चौक सराफा निवासी चंद्र प्रकाश पांडेय

(www.arya-tv.com)कानपुर में शराब की बोतलों के साथ फोटो क्लिक कर सोशल मीडिया पर वायरल करना कानपुर के धोबी मोहाल चौक सराफा निवासी चंद्र प्रकाश पांडेय को भारी पड़ गया। कोतवाली पुलिस साइबर सेल की मदद से उस तक पहुंच गई। उसके खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार किया।
कोतवाली इंस्पेक्टर संजीवकांत मिश्रा के अनुसार चंद्र प्रकाश ने बताया कि फोटो होली की है। उसने अब सोशल मीडिया पर डाली। उस पर लॉकडाउन उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया।

257 पोस्ट डिलीट करवाए
इस तरह की फोटो, वीडियो व अन्य कंटेंट की निगरानी पुलिस की मीडिया सेल कर रही है। अगर कोई भड़काऊ पोस्ट आदि करता है तो उस पर कार्रवाई जारी है। भ्रामक व भड़काऊ 257 पोस्ट पुलिस डिलीट करवा चुकी है। दो केस कोतवाली व एक केस बजरिया और एक कल्याणपुर थाने में दर्ज हो चुका है।