अमेठी पुलिस ने दो शातिर बाइक चोरों को किया गिरफ्तार, कई जिलों में करते थे चोरी

Uncategorized

अमेठी में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे धड़पकड़ अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. जहां चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक बाइक चोर और एक बाइक मिस्त्री को गिरफ्तार किया है. चोरों के पास से चोरी की तीन मोटरसाइकिल, 6 गाड़ियों के इंजन समेत अन्य पार्ट और कटर बरामद हुआ है.

पुलिस ने जिन दो चोरों को किया किया है वह दोनों चोर संग्रामपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं, जो अमेठी समेत आसपास के जिलों में मोटरसाइकिलों को चोरी करते थे और बाइक की दुकान पर उनके पार्ट्स को काटकर कबाड़ के भाव मे बेचा करते थे.

चेकिंग के समय पुलिस ने पकड़े शातिर चोर

दरअसल ये पूरा मामला अमेठी कोतवाली क्षेत्र के डेढ़ पसार गांव के पास का है, जहां अमेठी कोतवाली पुलिस शनिवार की शाम संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इसी बीच एक बाइक पर सवार दो युवक आते दिखाई दिए. पुलिस ने जब दोनों को रोककर बाइक के विषय में जानकारी की तो बाइक चोरी की निकली.

कई जिलों से बाइक करते थे चोरी

पुलिस की पूछताछ में चोरों ने बताया कि वह अमेठी, सुल्तानपुररायबरेली समेत अन्य जिलों से बाइक को चोरी किया करते थे और दुकान पर ले जाकर बाइकों के पुर्जो को काटकर कबाड़ में बेच दिया जाता था.

शातिर चोर है सलमान

पुलिस के हत्थे चढ़ा सलमान शातिर चोर है और उस पर अमेठी के कई थानों के अलावा रायबरेली में कई मुकदमे दर्ज हैं. दूसरा प्रीतम वर्मा है जो गाड़ी मिस्त्री का काम करता है और संग्रामपुर में उसकी दुकान है. उसी दुकान पर चोरी की सभी गाड़ियों को लाया जाता था जहां रात के अंधेरे में गाड़ियों को कटर मशीन से काटकर उसके पार्ट्स को अलग अलग बेचा जाता था. इस पूरे मामले का अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार सिंह ने पुलिस ऑफिस में खुलासा किया है.