आभूषण कारोबारी से लूट का खुलासा, एनकाउंटर में तीन बदमाश गिरफ्तार, एक तलाश जारी

# ## National

(www.arya-tv.com) गाजियाबाद पुलिस ने ऑपरेशन लंगड़ा के तहत आभूषण कारोबारी से लूट के तीन आरोपियों को एनकाउंटर में गिरफ्तार कर लिया है. जबकि एक बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है. बीते 11 जून को थाना नंदग्राम क्षेत्र मे पिंक बूथ चौकी से कुछ दूरी पर आभूषण कारोबारी दीपक वर्मा से हुई लूट के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से हथियार भी बरामद किया है.

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर हिंडन कट पर चेकिंग की. थोड़ी देर में दो बाइक पर 4 व्यक्ति हिंडन मेट्रो स्टेशन की ओर से आते दिखाई दिए जिनकी घेराबंदी कर रोकने का प्रयास किया तो मोटर साइकिल सवार व्यक्ति नहीं रुके और तेजी से नंदी पार्क की ओर भागने लगें. इस पर पुलिस पीछा कर घेराबंदी की तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में फायर करने वाले बदमाशों के पैर में गोली लग गई. गोली लगने से बदमाश घायल हो कर जमीन पर गिर गए.

15 हजार नकदी बरामद
पुलिस ने बदमाशों को फायरिंग का और मौका न देते हुए मौके पर ही 3 बदमाशों को नंदी पार्क के पास गिरफ्तार कर लिया गया. जबकि एक बदमाश मोटरसाइकिल से फरार हो गया. पुलिस ने उसे जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया है. पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के पास अवैध हथियार बरामद हुए है. इसके अलावा 15 हजार नकद चोरी की बाइक बरामद हुई है.

थाना नंदग्राम क्षेत्र मे पिंक बूथ चौकी के पास आभूषण कारोबारी के साथ ही लूट के मामले में शामिल चार आरोपियों में से पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. जिनमें से दो बदमाशों के पैर में गोली लगने की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि एक आरोपी मौके से भागने में कामयाब हो गया है. जिसे पुलिस जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही है.