बरेली से तवाइयों की तस्कारी में मेडिकल स्टोर संचालक को पुलिस ने दबोचा

Bareilly Zone UP

बरेली।(www.arya-tv.com) पंजाब पुलिस ने नशीली दवाओं की तस्कारी करने वालें केमिस्ट स्टोर संचालक को दबोच कर अपने साथ ले गई। केमिस्ट स्टोर की आड़ में नशीली और नशें के लिए इस्तेमाल होने वाली दवाइयों का धंधा खोल रखे थे।

वहीं ड्रग विभाग ने नशीली दवाओं के साथ पकड़े गए केमिस्ट स्टोर का लाइसेंस सिर्फ 15 दिन के लिए निरस्त किया है। ऐसे में ड्रग विभाग के अधिकारियोंं की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं। ड्रग विभाग की टीम ने अमानत मार्केट के मनोहर ट्रैडर्स पर नौ अक्टूबर को छापा मारा था।

मेडिकल स्टोर मालिक की स्कूटी से बरामद हुई दवाएं इलाज के साथ नशे के लिए भी इस्तेमाल होती हैं। मौके पर ही दवाओं का हिसाब मांगा गयाए लेकिन केमिस्ट स्टोर नहीं दे सका। उन्हें नोटिस जारी करके दवाओं की खरीद.फरोख्त का ब्योरा मांगा गया था।

ड्रग विभाग में इस नोटिस का जवाब 18 दिन के बाद आया है। जिसमें संतोषजनक तथ्य नहीं दिए गए। इस पर मनोहर ट्रैडर्स पर पर ड्रग विभाग ने मामूली कार्रवाई की। उनका लाइसेंस 15 दिन के लिए सस्पेंड किया गया है। 

वहीं पंजाब के पटियाला में शंभू थाने का रहने वाला ट्रक ड्राइवर कुछ दिन पहले फरीदपुर के केमिस्ट स्टोर से नशीली दवाओं को खरीदकर ले गया था। नशीली दवाइयों की ये खेप पंजाब में ही खपाई जानी थी।

ट्रक ड्राइवर को पुलिस ने पकड़कर जब पूछताछ की तो पता चला कि दवाइयां फरीदपुर से लाईं गई हैं। इस पर पंजाब पुलिस ने यहां के बीके मेडिकल स्टोर संचालक को अपने साथ पूछताछ के लिए ले गई है। पड़ताल में सामने आया है कि एक केमिस्ट स्टोर चलाने वाला कई जाली नामों के पर्चे तैयार कराते हैंए ताकि अवैध कारोबार भी चलता रहे और किसी को पता भी न चले।