मेरठ(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में क्राइम ब्रांच और नानौता पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से मुकीम काला गैंग का बदमाश साबिर घायल हो गया, जिसे पुलिस ने उसके साथी के साथ दबोच लिया। आरोपी पर 15 हजार का इनाम है। उसके पास से हथियार और कार बरामद हुई है।
एसएसपी डाक्टर एस चनप्पा ने बताया कि बुधवार देर रात नानौता पुलिस और क्राइम ब्रांच टीम वाहनों की तलाशी ले रही थी। तभी जंधेड़ी नहर पुल पर कार सवार बदमाशों से पुलिस टीम की मुठभेड़ हो गई। खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की।
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में 15 हजार का इनामी साबिर निवासी टिंगरी रामनगढ़ कोतवाली नकुड़ पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने साबिर और उसी के गांव के निवासी बदमाश साजिल को दबोच लिया।
दोनों आरोपी मुकीम काला गैंग के बदमाश हैं। साबिर पर शामली पुलिस ने 15 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा है। आरोपियों के पास से आई-20 कार, पिस्टल .32 बोर, एक तमंचा, पांच कारतूस बरामद हुए हैं।
मुकीम काला गैंग के सदस्य साबिर पर एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। इनमें लूट के मामले अधिक है। आरोपी गैंगस्टर एक्ट में भी निरुद्ध है। साबिर के खिलाफ शामली, सहारनपुर के थाना चिलकाना, नकुड़, कोतवाली सदर बाजार में मामले दर्ज हैं, जिनमें आरोपी फरार चल रहा था।
