आगरा(www.arya-tv.com) लेसर कस्बा में एक बहू ने अपनी सास को पहले डंडे से पीटा, मुंह दबाया और घसीटा। बहू को इतने में भी संतुष्टि नहीं मिली तो ठंडा पानी भी अपनी सास के ऊपर डाल दिया।
इस बहू की स्याह करतूत एक शख्स ने पड़ोस की छत पर खड़े होकर मोबाइल कैमरे में कैद कर ली। सोमवार को यह वीडियो वायरल हुआ तब पुलिस जागी और मंगलवार को बहू को गिरफ्तार कर लिया। यह बहू अब सोशल मीडिया पर सबकी आंखों की किरकिरी बनी हुई है।
सोमवार शाम सोशल मीडिया पर बहु द्वारा सास के उत्पीड़न का वीडियो वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में दिखाया गया था कि बहू सास को डंडे से पीटकर घसीट रही थी तथा ठंड में भी उसके ऊपर पानी डाल रही थी।
वीडियो के वायरल होने के बाद मामले को डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने संज्ञान में लिया है। डीजीपी ने एसएसपी सुनील कुमार सिंह को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। मामला उच्च अधिकारियों के संज्ञान में आते ही कोतवाली पुलिस हरकत में आ गई।
पुलिस ने मंगलवार सुबह ही बहू को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली प्रभारी महाराज सिंह भाटी ने बताया कि स्व रामबाबू वर्मा की 65 वर्षीय विधवा पत्नी मिथलेश अपने बच्चों के साथ रहती हैं। पति के निधन के बाद से मिथलेश का मानसिक संतुलन सही नहीं है।
वीडियो में दिखाई गई वृद्धा मिथलेश है। जिन्हें उनकी बहू ज्योति पत्नी मुकेश वर्मा डंडे से पीटकर घसीट रही थी। जिसका किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया था। सास के साथ उत्पीड़न करने के आरोप में बहू को कर लिया गया गिरफ्तार।