(www.arya-tv.com) इन दिनों देश के अलग-अलग जगहों से फर्जी IAS-IPS अधिकारी से लेकर फर्जी दारोगा तक के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक शख्स को गिरफ्तार किया है. शख्स खुद को आर्मी का कैप्टन बताया था. बताया जा रहा है कि पीलीभीत के एक शख्स से हत्या की मुकदमे में 50,000 रुपये की डिमांड की थी. इस मामले में पुलिस ने थाना सदर बाजार के मऊ वासाक के रहने वाली फर्जी आर्मी अधिकारी को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि वह अपने आप को आर्मी का अधिकारी बताता था.
इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी युवक के पास से पुलिस ने आर्मी रेजीमेंट की वर्दी और मोनोग्राम नाम प्लेट बरामद की है. कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामला थाना निगोही इलाके का है, जहां पीलीभीत के रहने वाले चंदन को एक आर्मी अफसर मिला, जिसने हत्या की मुकदमे में 50 हजार रपये की डिमांड की थी. इस मामले में चंदन ने पुलिस को बताया कि युवक अपने आपको एक आर्मी अफसर बताता है.
पुलिस ने फर्जी आर्मी अफसर को गिरफ्तार कर लिया, जिसकी पहचान रवि के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि वह खुद को आर्मी अधिकारी के रूप में सबके सामने पेश करता था. पुलिस ने उसके पास से फर्जी आर्मी रेजीमेंट की वर्दी और मोनोग्राम नेम प्लेट बरामद की है. बताया जा रहा है कि आरोपी कई आर्मी अधिकारियों की यहां नौकरी कर चुका है, जिसके चलते उसे आर्मी की बारे में जानकारी थी. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर जेल भेजा है. आरोपी युवक नौकरी करने के दौरान उसने आर्मी की चाल-ढाल और रहन-सहन के साथ-साथ बातचीत करने का भी तरीका सीख लिया था.