घर पर चल रही थी शादी की तैयारियां, अचानक आई पुलिस और दूल्हे को ले गई थाने, वजह कर देगी हैरान

# ## Agra Zone

आगरा. उत्तर प्रदेश के आगरा में एक दूल्हा शादी से पहले थाने पहुंच गया. दरअसल युवक अपनी प्रेमिका को छोड़कर किसी दूसरी लड़की से शादी करने जा रहा है. प्रेमी के इस हरकत की भनक जैसे ही प्रेमिका को लगी, वो आगबबूला हो गई. उसने फौरन पुलिस से मामले की शिकायत कर दी. युवती की शिकायत पर पुलिस घर से युवक को थानेलेकर आ गई.

पूरा मामला आगरा के हरीपर्वत इलाके का है. यहां एक घर में शादी की तैयारी चल रही थी. मंगलवार को इस घर के युवक की सगाई होने थी. घर में खुशियों के माहौल के बीच अचानक पुलिस पहुंच गई. दरअसल, दूल्हा बनने वाले युवक की प्रेमिका ने उस पर आरोप लगाया था कि उसने उसे धोखा दिया है. फिर किसी दूसरी लड़की से शादी करने जा रहा है.

दूल्हे की गर्लफ्रेंड ने की थी शिकायत
बताया जा रहा है कि प्रेमिका को पता चल गया था कि उसके प्रेमी किसी दूसरी युवती से शादी करने जा रहा है. इसके बाद युवती पुलिस कमिश्नर ऑफिस पहुंची और मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराई. युवती ने दावा किया है 3 साल से युवक के साथ उसका रिलेशनशिप था. इस दौरान उससे शादी का वादा भी किया गया था. फिर उसे पता चला कि उसका प्रेमी फिरोजाबाद की किसी लड़की से शादी करने जा रहा है. युवती ने कहा कि प्रेमी की शादी रुकवाई जाए, नहीं तो वो गलत कदम उठा लेगी.

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने युवती और उसके प्रेमी के परिवार के लोगों को थाने बुलाया. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच बातचीत हुई. आखिर में युवक अपनी प्रेमिका से ही शादी करने के लिए राजी हो गया. इसके बाद दोनों पक्ष वापस घर लौट गए. पुलिस का कहना है कि युवती की शिकायत पर युवक के ऊपर कार्रवाई की तैयार हो रही थी. इससे पहले ही दोनों पक्षों में समझौता हो गया है. युवक ने वादा किया है कि वो अपनी प्रेमिका से शादी करेगा.