अदालत परिसर में हथियार ले जाने के मामले में पुलिस ने किया 5 को गिरफ्तार

Meerut Zone UP

मेरठ(www.arya-tv.com)  सूरजपुर जिले में स्थित न्यायालय में बुधवार दोपहर को आधा दर्जन लोग शस्त्र से लैस होकर 4 गाड़ियों में सवार होकर जबरन घुसने के मामले में पुलिस ने इस मामले में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है।

आरोपियों के पास से उनके पास से 3 लाइसेंसी राइफल व चार लग्जरी गाड़ियां बरामद की गई हैं। अदालत के गेट पर तैनात पुलिस कर्मी ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया तो इन लोगों ने उसके साथ बदसलूकी भी की थी।

पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) हरिशचंद्र ने बताया कि बुधवार को 4 लग्जरी गाड़ियों में सवार होकर आधा दर्जन लोग सूरजपुर स्थित जिला न्यायालय में जबरन घुस गए।

उन्होंने बताया कि न्यायालय परिसर में शस्त्र लेकर जाना वर्जित है। जब गेट पर तैनात संतरी ने उन्हें रोका तो इन लोगों ने उसके साथ गाली-गलौज कर सरकारी कार्य में बाधा डाली।

डीसीपी ने बताया कि कचहरी के गेट पर तैनात संतरी ने मामले की सूचना थाना सूरजपुर पुलिस को दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने ज्ञानेंद्र, राजेश कुमार, राजा बाबू, कमलेश व योगेश को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनके पास से चार लग्जरी कारें तथा 3 लाइसेंसी राइफल बरामद हुई हैं।