गोरखपुर।(www.arya-tv.com) जुमे की नमाज को लेकर उपद्रव प्रभावित इलाके में गुरुवार की रात से ही पुलिस तैनात है। शुक्रवार को सुबह होने के साथ ही चौकसी और बढ़ा दी गई है। संवेदनशील इलाके में तीन स्तरीय सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। पहले से चिन्हित 18 स्थानों पर सीसी कैमरे लगाकर पुलिस पूरे इलाके में नजर रख रही है। ड्रोन कैमरों से छतों पर नजर रखी जा रही है।
उपद्रव प्रभावित इलाके साथ ही शहर के बाकी हिस्सों में भी पुलिस सतर्कता बरत रही है। ग्रामीण इलाकों में भी मिश्रित आबादी वाले कस्बो और गावों में भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं मस्जिदों के आसपास सुरक्षा के खास इंतजाम हैं। बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में 20 दिसंबर को जामा मस्जिद में कुछ युवकों ने हाथ पर काली पट्टी बांध कर दोपहर की नमाज अदा की थी।
बाद में वही युवक सीएए और सरकार के विरोध में नारेबाजी करते हुए मदीना मस्जिद चौराहे पर पहुंच गए और नागरिक सुरक्षा कोर के उप नियंत्रक सत्य प्रकाश सिंह तथा उनके सहयोगी विकास जालान पर हमला कर दिया। पुलिस, वहां स्थिति पर काबू पाने की कोशिश कर ही रही थी कि इसी बीच कुछ युवकों के दूसरे समूह ने कोतवाली थाने से बमुश्किल सौ कदम की दूरी पर स्थित नखास चौराहे पर पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। बाद में लाठीचार्ज कर और आसूं गैस के गोले दागकर पुलिस ने स्थिति पर नियंत्रण किया।
