गोसाईगंज में खुलेआम बिक रही है जहरीली शराब, अभी भी नहीं जागी है पुलिस

## Lucknow UP

– 100 से अधिक मौतों के बाद भी नही जागी गोसाईगंज पुलिस

लखनऊ। गोसाईगंज थाना अंतर्गत आबकारी और पुलिस की मिलीभगत जिस भी एरिया में अवैध शराब बनाने का धंधा चलता है, वहां की पुलिस और आबकारी टीम को जरूर पता चलता है, लेकिन सभी का महीना फिक्स होता है, जिसकी वजह से कोई छापेमारी नहीं होती है। आबकारी और पुलिस टीम छापेमारी तब करती हैं, जब शासन से अभियान चलाने का आदेश आता है। आदेश मिलते ही पुलिस को सभी ठिकाने नजर आ जाते हैं जो पहले कभी नजर नहीं आते या फिर जिन्हें नजर अंदाज कर दिया जाता है।

अवध विहार चौकी से 500 मीटर दूरी के अंदर खुलेआम बिक रही है जहरीली कच्ची शराब- नया पुरवा गांव, हबीबपुर धड़ल्ले से बिक रही है जहरीली कच्ची शराब

यह हैं आबकारी के काम
– सरकारी दुकानों को ओपन करवाना
– अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाना
– कच्ची शराब की बिक्री न होने देना
– शराब की दुकानों पर शराब की बिक्री की निगरानी
– अधिक से अधिक राजस्व अर्जित करना

फिलहाल इस मामले की जानकारी मुख्यमंत्री पोर्टल 10 76आबकारी आयुक्त जी को दी गई है अब देखना दिलचस्प होगा कि पुलिस विभाग व आबकारी विभाग जहरीली शराब व कच्ची शराब माफियाओं पर क्या करते हैं कार्रवाई या फिर नींद की गोली खाकर गोसाईगंजपुलिस व आबकारी विभाग सोती रहेगी या मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा

साभार व्हाट्सएप— करन सिंह