सीतापुर में दरी की फैक्ट्री में 7 की मौत का मामला, परिजनों को मिलेंगे 4-4 लाख

## Lucknow UP

लखनऊ। सीतापुर में दरी की फैक्ट्री में गैस रिसाव के चलते 7 लोगों की मौत के मामले में योगी सरकार ने मृतकों के परिजनों को अर्थिक मदद देने का वादा किया है। परिजनों को 4-4 लाख रुपए देने की बात कही गई है।

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में गुरुवार को बड़ा हादसा हुआ है। जहरीली गैस के रिसाव के कारण 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है।

सीतापुर के बिसवां इलाके में गुरुवार को दरी की फैक्ट्री में जहरीली गैस का रिसाव हो गया। फैक्ट्री में मौजूद 7 लोगों की मौत हो गई, जिसमें 2 पुरुष, 2 महिला और 3 बच्चे शामिल हैं। मौके पर पुलिस और बचाव दल की टीम पहुंची है। यह रिसाव कैसे हुआ अभी तक पता नहीं चल सका है।