पीएम रिपोर्ट से उलझी लूलू मॉल के सफाईकर्मी की मौत की गुत्थी, शरीर पर नहीं मिले संघर्ष के निशान

# ## Lucknow

लूलू मॉल के सफाई कर्मी अरुण रावत की गेस्ट हाउस में हुई संदिग्ध मौत की गुत्थी पोस्टमार्टम रिपोर्ट से उलझ गई है। पीएम रिपोर्ट से जहां मौत का कारण दम घुटना आया है। सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस का मानना है कि अगर दम घुटना या मुंह दबाने से मौत होती तो अरुण के शरीर पर संघर्ष या अन्य किसी चोट के निशान होने चाहिए थे। पीएम रिपोर्ट में उसका कोई जिक्र नहीं है। एसीपी गोसाईंगंज ऋषभ रुणवाल ने बताया कि मेडिको लीगल विशेषज्ञों से पीएम रिपोर्ट पर राय ली जाएगी। इसी आधार पर जांच की जाएगी। वहीं, पुलिस विसरा को जांच के लिए भेज दिया है।

उधर, पुलिस ने पोस्टमार्टम में जांच के लिए रखे गए विसरा को परीक्षण के लिए लैब भेज दिया है। पुलिस मौत के मामले में हिरासत में लिए गए अरुण के दोस्त और पश्चिम बंगाल के दंपति से पूछताछ अभी कर रही है। पुलिस ने उससे पूछताछ में मिली जानकारी के बाद गुरुवार को फिर एक बार घटनास्थल का निरीक्षण किया। प्राथमिक जांच में हत्या की पुष्टि नहीं हो रही है।

वहीं, रेवतापुर निवासी अरुण सोमवार रात फोन आने पर घर से निकले थे। इसके बाद नहीं लौटे। मंगलवार को उनका शव संदिग्ध हालात में होटल में मिला था। घरवालों ने हत्या का आरोप लगाकर विजयनगर में सड़क जामकर कर जमकर हंगामा किया था। एसीपी गोसाईंगं ऋषभ रणवाल ने बताया कि पीएम रिपोर्ट पर विशेषज्ञों से राय ली जाएगी। उसके आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जाएगा। संदिग्धों से पूछताछ जारी है। पुलिस घटनास्थल होटल के आसपास के सभी मार्ग पर लगे सीसी कैमरे खंगाल रही है।