पीएम जनसभा : इंतजार खत्म, त्रिशूल एयरबेस पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,

Bareilly Zone

बरेली (www.arya-tv.com) शाहजहांपुर में आयोजित जनसभा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बरेली के त्रिशूल एयरबेस पर पहुंच चुके है।एयर बेस पर पहले से माैजूद सीएम योगी आदित्यनाथ उनकी अगुवानी कर रहे है।सीएम योगी आदित्यनाथ उनसे कुछ ही समय पहले बरेली आए है। जिन्हें अधिकारियों ने रिसीव किया। योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल त्रिशूल एयरबेस पर प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे। जिसके बाद वो उनके साथ शाहजहांपुर में होने वाली जनसभा के लिए रवाना होंगे।

प्रधानमंत्री गंगा एक्सप्रेस वे का शुभारंभ करने आ रहे है। जिनका स्वागत स्वयं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे।इस मौके पर उनके साथ राज्यपाल आनंदी बेन पटेल भी होंगी। त्रिशूल एयरबेस पर पीएम नरेंद्र मोदी का वह इंतजार कर रहे है।कार्यक्रम के अनुसार पीएम के भी जल्द ही त्रिशूल एयरबेस पहुंचने की उम्मीद है।जिसके बाद सभी यहां से शाहजहांपुर जाएंगे। प्रधानमंत्री की अगुवानी के लिए स्थानीय विधायकों सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद है।जिसके बाद हेलीकाप्टर से शाहजहांपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।