अंदर बैठे-बैठे कैमरे से पता चल जाती है बाहर की पोजिशन; मोदी की कार

# ## Technology

(www.arya-tv.com)प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल में नए वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया है। ये पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल पर तैयार किया गया देश का पहला रेलवे स्टेशन भी है। स्टेशन के आसपास वाले रूट पर सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखा गया।

लेकिन हम यहां स्टेशन की नहीं, उस कार की बात कर रहे हैं, जिससे PM मोदी रेलवे स्टेशन तक गए। यह पूरी तरह सेफ ब्लैक कलर की चमचमाती टोयोटा लैंड क्रूजर थी। इस SUV में दमदार इंजन, लग्जरी इंटीरियर के साथ गजब के सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। इसकी एक्स-शोरूम कीमत करीब 1.66 करोड़ रुपए है।

टोयोटा लैंड क्रूजर का एक्सटीरियर

इस SUV के एक्सटीरियर को न्यू जेनरेशन के हिसाब से डिजाइन किया गया है। ये काफी एडवांस्ड और मजबूत है। इसके फ्रंट में अट्रैक्टिव हुड और रेडिएटर ग्रिल दी गई है। इसके फ्रंट और रियर में बंपर हैं। इसमें LED हेडलाइट्स और LED टेललाइट्स दिए गए हैं। फॉग लैम्प के साथ दूसरे लाइट्स भी LED हैं। इसके डोर, विंडो में क्रोम मिलती है। कार में ORVM पुडल लैम्प मिलते हैं। इसमें हाई ब्राइटनेस पेंट वाले अलॉय व्हील मिलते हैं।

टोयोटा लैंड क्रूजर का इंटीरियर

टोयोटा की इस SUV का जितना दमदार एक्सटीरियर है, उतना ही दमदार लग्जरी इंटीरियर भी। गाड़ी में न्यू डिजाइन कॉम्बीमीटर और सेंटर कंसोल मिलता है। मजबूत और मॉडर्न सीट अपहोल्स्ट्री, ड्राइवर और पैसेंजर सीट के लिए वेंटिलेशन और हीटिंग भी मिलती है। नया स्टीयरिंग व्हील, बड़ी विंडो, न्यू इंटीरियर कलर, अंदर की तरफ पेंटेड डोर हैंडल दिए गए हैं। इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर और 9-इंच स्क्रीन वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इस पर गाड़ी के चारों तरफ का वीडियो देख सकते हैं। कार में 7 पैसेंजर्स बैठ सकते हैं।