पीएम मोदी का आज वाराणसी दौरा, परियोजनाओं की करेंगे बौछार

Uncategorized

वाराणसी (www.arya-tv.com) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिसंबर में अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दूसरे दौरे पर फिर तोहफों की बौछार करेंगे। वाराणसी को 13 दिसंबर को नव्य तथा भव्य श्रीकाशी विश्वनाथ धाम सौंपने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को वाराणसी में काशी बनास संकुल की आधारशिला रखेंगे। इस दौरान वह अपने संसदीय क्षेत्र को करीब 2100 करोड़ के तोहफे देंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी पिंडरा के करखियांव में दोपहर एक बजे होने वाली जनसभा में 14 विधानसभा क्षेत्रों के करीब एक लाख किसानों को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 2095.67 करोड़ की 27 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

उनका गुरुवार को दोपहर में करीब 12.40 बजे लालबहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचने का कार्यक्रम है। यहां से सीधे पिंडरा ब्लाक के करखियांव में आयोजित समारोह में शामिल होंगे। वाराणसी से ही पीएम मोदी देश भर के लिए डेयरी मार्क भी लांच करेंगे। इसके साथ ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और क्षेत्र के किसानों की मद्द करने की आधाशिला रखेंगे वाराणसी में 870 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली 22 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

प्रधानमंत्री वाराणसी के कारखियां में उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण फूड पार्क में बनास डेयरी संकुल की आधारशिला रखेंगे। 30 एकड़ भूमि में फैले इस डेयरी का निर्माण लगभग 475 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा। इसमें प्रतिदिन 5 लाख लीटर दूध के प्रसंस्करण की सुविधा होगी।

इससे यहां तथा पास के क्षेत्र की ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और क्षेत्र के किसानों को उनके लिए नए अवसर सृजित करने में मदद मिलेगी। प्रधानमंत्री बनास डेयरी से जुड़े 1.7 लाख से अधिक दूध उत्पादकों के बैंक खातों में लगभग 35 करोड़ रुपये का बोनस डिजिटल रूप से अंतरित करेंगे।