PM मोदी ने बताया योग का फायदा, कहा- ‘जीवन से जोड़ेंगे तो मिलेगा हमेशा लाभ’

# ## National

(www.arya-tv.com) पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि लोग अपनी याद शक्ति या कहें मेमोरी बढ़ाने के लिए टेक्निक डेवलप करते हैं. जब लोग उसको फॉलो करते हैं तो उनकी भी मेमोरी बढ़ती जाती है. वैसे ही किसी भी काम में मन लगाने की आदत, ध्यान केंद्रित करने की आदत, फोकस तरीके से काम करने की आदत उत्तम से उत्तर परिणाम देती है. स्वंय का विकास करती है. कम से कम थकान से ज्यादा से ज्यादा संतोष मिलता है.

उन्होंने कहा कि एक काम करते हैं और 10 जगह पर हमारा ध्यान भटकता है तो उसकी वजह से थकान होती है. अपने आपको ट्रेन के लिए योग जीवन का एक हिस्सा है. अगर आप योग को अपने जीवन से जोड़ेंग तो मैं पक्के तौर पर मानता हूं कि इससे आपको फायदा होगा. आपकी विकास यात्रा का एक मजबूत पहलू बन जाएगा.

पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि लोग अपनी याद शक्ति या कहें मेमोरी बढ़ाने के लिए टेक्निक डेवलप करते हैं. जब लोग उसको फॉलो करते हैं तो उनकी भी मेमोरी बढ़ती जाती है. वैसे ही किसी भी काम में मन लगाने की आदत, ध्यान केंद्रित करने की आदत, फोकस तरीके से काम करने की आदत उत्तम से उत्तर परिणाम देती है. स्वंय का विकास करती है. कम से कम थकान से ज्यादा से ज्यादा संतोष मिलता है.

उन्होंने कहा कि एक काम करते हैं और 10 जगह पर हमारा ध्यान भटकता है तो उसकी वजह से थकान होती है. अपने आपको ट्रेन के लिए योग जीवन का एक हिस्सा है. अगर आप योग को अपने जीवन से जोड़ेंग तो मैं पक्के तौर पर मानता हूं कि इससे आपको फायदा होगा. आपकी विकास यात्रा का एक मजबूत पहलू बन जाएगा.