महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: पीएम मोदी जलगांव में की रैली

# ## National

जलगांव (महाराष्ट्र): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए जलगांव में चुनावी रैली को संबोधित किया। उन्होंने देवेंद्र फडणवीस के लिए वोट मांगे और विपक्षी पार्टी कांग्रेस-एनसीपी पर जमकर बरसे। प्रधानमंत्री मोदी ने जम्मू-कश्मीर को लेकर कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन के रुख को पाकिस्तान जैसा बताया। साथ ही उन्होंने कहा कि कश्मीर के हालात सामान्य होने में 4 महीने भी नहीं लगेंगे।

क्या कहा पीएम मोदी ने
पीएम मोदी ने भाषण की शुरुआत रैली में आई भीड़ की तारीफ करते हुए की। पीएम मोदी ने कहा, ”हम सभी आने वाले 5 वर्षों के लिए देवेंद्र फडणवीस की अगुवाई में महायुति (गठबंधन) सरकार के लिए एक बार फिर आप सबका आशीर्वाद लेने आये हैं. साथ ही आपने लोकसभा चुनाव में हमें जो आशीर्वाद दिया उसके लिए भी आभार जताने आये हैं।”

प्रधानमंत्री ने एक बार फिर अनुच्छेद 370 के मुद्दे पर कहा कि जम्मू-कश्मीर, लद्दाख हमारे लिए महज जमीन का टुकड़ा नहीं है, बल्कि भारत का ताज है।

उन्होंने कहा, ”आज दुर्भाग्य के साथ कहना पड़ रहा है कि हमारे देश के कुछ राजनीतिक दल, कुछ राजनेता, राष्ट्रहित में लिए गए इस निर्णय पर राजनीति करने में जुटे हैं.” पीएम मोदी ने कहा, ”बीते कुछ महीनों में कांग्रेस-एनसीपी के नेताओं के बयान देख लीजिए. जम्मू-कश्मीर को लेकर जो पूरा देश सोचता है, उससे एकदम उल्टा इनकी सोच दिखती है. इनका तालमेल पड़ोसी देश के साथ मिलता जुलता है।”