बाबा विश्वनाथ ने खोला झोला! 3000 छात्रों और मरीजों को मिलेगा मुफ़्त खाना, PM मोदी करेंगे उद्घाटन

# ## Varanasi Zone

(www.arya-tv.com)  काशी विश्वनाथ मंदिर अब नई सेवा की शुरुआत होने जा रही है. इसके तहत कैंसर संस्थान सहित अन्य अस्पताल और संस्कृत विद्यालयों में निशुल्क भोजन दिया जाएगा. फिलहाल काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट 2 दिनों से इसका ट्रायल कर रहा है. 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसकी औपचारिक शुरुआत करेंगे. जिसके बाद नियमित तौर पर संस्कृत विद्यालयों में छात्रों और अस्पताल में मरीजों के तीमारदारों को शुद्ध भोजन मुफ़्त दिया जाएगा.

काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्र ने बताया कि इस सेवा के तहत हर दिन 3000 लोगो को निशुल्क भोजन की व्यवस्था की गई है. बाद में इसे बढ़ाकर 5000 किया जाएगा. गौरतलब है कि बीते 22 फरवरी को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी घोषणा की थी. जिसके करीब 8 महीने बाद इसे आधिकारिक तौर पर शुरू किया जा रहा है.

जम्मू कोठी में बनाई गई है रसोई
विश्वभूषण मिश्र ने बताया कि इसके लिए काशी विश्वनाथ मंदिर के गोदौलिया स्थित जम्मू कोठी में सात्विक सनातन रसोई बनाई गई है. जिसका संचालन नाट्यकोटम संस्था द्वारा किया जा रहा है. यह संस्था पहले से ही मंदिर के अन्न क्षेत्र का संचालन कर रही है. अब इस नई सेवा के लिए भी उनके साथ मंदिर प्रशासन ने अनुबंध किया है. जिसके तहत हाईटेक मशीनों का प्रयोग कर इस रसोई में शुद्ध भोजन तैयार किया जा रहा है. 2 दिन से इसका सफल ट्रायल किया जा रहा है.

फ्री भोजन के लिए अलग वाहन की व्यवस्था
विश्वभूषण मिश्र ने बताया कि इस रसोई के अलावा मरीज और छात्रों तक भोजन पहुंचाने के लिए मंदिर न्यास ने परिवहन की भी व्यवस्था की है. यह परिवहन आईडीबीआई बैंक के सीएसआर फंड से उपलब्ध कराया गया है. बताते चलें कि वर्तमान में मंदिर ट्रस्ट के पास ऐसे कुल 7 वाहन उपलब्ध हैं.