(www.arya-tv.com)10 महीनों से पूरी दुनिया कोरोना महामारी से लड़ रही है। भारत इस जंग में आज निर्णायक स्थिति में आ गया है। PM मोदी को काशी के महिला अस्पताल के वॉलंटियर्स से VC के जरिये संवाद भी करना था लेकिन समय का आभाव होने की वजह से यह कार्यक्रम रद्द करना पड़ा। जिसके लिए परिसर को फूलों से सजाया भी गया है। LED स्क्रीन पर लाइव प्रसारण की भी व्यवस्था की गई है। हालांकि यहां महिला अस्पताल के एक चौकीदार को कोविड का दूसरा टीका लगाया गया। उसने कहा कि जब मेरे जैसे आम इंसान तक वैक्सीन पहुंच सकती है तो यह सभी तक पहुंचेगी।
वाराणसी में कोरोना वैक्सिनेशन की शुरूवात हो चुकी है। वाराणसी के जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने बताया की पूरी तरह से वैक्सिनेशन के प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए टीकाकरण हो रहा है। उन्होंने बताया की 12 हजार पैरा मेडीकल वर्कर्स का रजिस्ट्रेशन हुआ है पर अभी दस हजार लोगों के लिए ही वैक्सीन आई है। पहले फेज मे उन्हें ही लगाई जा रही है।
वाराणसी में जिन्हें सबसे पहले कोरोना की वैक्सीन लगी उन्हें कैसा महसूस हुआ और टिका लगने के बाद उनका स्वास्थ्य कैसा है इन सभी सवालों के जवाब इन्होंने दिए और बताया की न वैक्सीन लगने के दौरान कोई परेशानी हुई और न अब कोई दिक्कत है। जो भी अफवाह फैलाई गई वो गलत है। हम सभी स्वस्थ हैं।
शहरी इलाकों में 4 और ग्रामीण क्षेत्र में दो सेंटर बनाए गए हैं
जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने बताया टीकाकरण की सम्पूर्ण व्यवस्था जिले में 6 स्थानों पर की गयी है। जिसमें 4 वैक्सीनेशन सेंटर शहर में तथा 2 वैक्सीनेशन सेंटर ग्रामीण क्षेत्र में बनाये गये हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के सम्बोधन के बाद वैक्सीनेशन शुरू कर दिया जाएगा। 25-25 के बैच में लोगों को बुलाया गया है, 100 चिन्हित लोगों को सेंटर पर वैक्सीन लगाई जाएगी।
स्वास्थ्य कर्मियों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को सबसे पहले ये वैक्सीन लगाई जाएगी। जिन्होंने कोरोना काल में सबसे ज्यादा रिस्क में मेहनत से कोविड मरीजों की सेवा का काम किया है। इसके बाद तृतीय श्रेणी, द्वितीय श्रेणी के कर्मियों, फिर डॉक्टर्स को वैक्सीन लगेगी।
चार दिनों में 10 हजार लोगों का टीकाकरण किया जाएगा
किसी भी इमरजेंसी से निपटने के लिए इसी अस्पताल में इमरजेंसी रुम भी बनाया गया है। जहां अलग से डाक्टर, एनेस्थेटिस्ट तथा मेडिकल स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा बीएचयू में भी स्पेशलाइज़ सेंटर बनाया गया है।
