(www.arya-tv.com) पीएम मोदी ने कहा कि जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड में अब सत्तभाव नहीं सेवा भाव से चलने वाली सरकार है।पीएम मोदी ने कहा कि नौ हजार करोड़ के प्रोजेक्ट से सड़केें बनाए जा रहे हैं। 51 पुलों के निर्माण का काम किया जा रहा है। बीती सरकारों ने आपकों सुविधाओं से वंचित रखा। उन्होंने कहा कि मानसरोवर यात्रा को सुचारू बनाने के लिए लिपूलेख तक सड़क बनाई। इस पर आगे भी काम चलेगा।
विपक्ष पर हमला करते हुए पीएम ने कहा इन लोगों ने नई दुकान खोल रखी है। अफवाह फैलाने की। अफवाह को मैन्यूफैक्चर करो और फिर उसे प्रसारित करों। टनकपुर रेल लाइन सर्वे को लेकर अफवाह फैलाई जा रही है। हमारी सरकार ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल रूट बन रही है। टनकपुर-बागेश्वर रेल लाइन भी ऐसे ही बनेगा। इसके लिए शिलाखंड मात्र नहीं शिलाखंड, ये संकल्प शिलाएं हैं।
प्रधानमंत्री की सभा को देखते हुए रूट डायवर्जन किया गया है। इसको लेकर प्रचार-प्रसार पहले से ही प्रशासन कर रहा है। फिर भी जो लोग जाने-अनजाने पहुंचे रहे हैं उन्हें नए रूट की जानकरी दी जा रही है और सभास्थल वाले मार्ग पर जाने से रोका जा रहा है।
ऐसा है पीएम का कार्यक्रम
सभास्थल एमबी इंटर कालेज में पीएम अपराह्न एक बजे पहुंचेंगे। मंच पर पांच मिनट का स्वागत कार्यक्रम रहेगा। इसके बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक व सीएम पुष्कर धामी का 10 मिनट का भाषण होगा। 1:15 बजे से 1:27 बजे तक पीएम वर्चुअली विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। 1:27 से दो बजे तक जनता को संबोधित करेंगे।