कानपुर में शुभम द्विवेदी के परिजनों से मुलाकात कर सकते हैं पीएम मोदी, 30 मई को है प्रस्तावित दौरा

# ## Kanpur Zone

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू और कश्मीर स्थित पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए स्व. शुभम द्विवेदी के परिजनों से मुलाकात कर सकते हैं. यह जानकारी सूत्रों ने दी है. बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 मई को बंगाल, 30 मई को बिहार के रोहता और यूपी के कानपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी कई परियोजनाओं का शिलान्यास भी कर सकते हैं.

शुभम द्विवेदी के परिजनों से पीएम के मुलाकात की सूचना ऐसे वक्त में आई है जब संजय द्विवेदी (स्व. शुभम के पिता) ने मांग की है कि उनके बेटे को शहीद का दर्जा दिया जाए. उन्होंने यह भी मांग की है कि पीएम मोदी से उनकी मुलाकात कराई जाए. शुभम का परिवार, कानपुर में रहता है.

शुभम द्विवेदी की पत्नी ने क्या कहा था?
इससे पहले शुभम की पत्नी एशान्या द्विवेदी ने भी मांग की है कि पहलगाम में मारे गए सभी लोगों को शहीद का दर्जा दिया जाए. पहलगाम हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी की पत्नी की अपील, ‘इस मुद्दे पर सभी को एक होना चाहिए, सेना किसी पार्टी के लिए नहीं देश के लिए लड़ती है.’ एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में शुभम द्विवेदी की पत्नी ने बताया, ‘मैं इस सदमे से बाहर नहीं निकल सकती, शुभम की मां खामोश हो गई हैं’

उन्होंने कहा था कि मुझे दो ही चीज चाहिए. एक आतंकवाद खत्म हो और दूसरा शुभम को शहीद का दर्जा मिले. आतंकी पाकिस्तान में ही पलते हैं. मैं पूरे देश से यही कह रही हूं कि जो 26 लोग मारे गए वह गुमनामी की मौत न मारे जाएं. उन्हें शहीद और अमर का दर्जा दिया जाए.

बता दें बीते महीने 24 अप्रैल को सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुभम द्विवेदी के परिजनों से मुलाकात की थी और ढांढ़स बंधाया था.