पीएम मोदी का लखनऊ दौरा टला:अब अक्टूबर के पहले सप्ताह में लखनऊ आ सकते हैं मोदी

## National

(www.arya-tv.com)प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित लखनऊ दौरे में बदलाव हुआ है। प्रधानमंत्री को पहले 26 सितंबर को आना था, उसके बाद 28 सितंबर की तारीख बताई गई। अब अक्टूबर के पहले सप्ताह में उनके लखनऊ आने की संभावना है। फिलहाल जो जानकारी मिल रही है उसके अनुसार 5 अक्टूबर को वह अर्बन कॉन्क्लेव के शिरकत करने लखनऊ आ सकते हैं।

26 सितंबर से लखनऊ में अर्बन कॉन्क्लेव की होनी थी शुरुआत

आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर आयोजित हो रहे अर्बन कॉन्क्लेव में देशभर से नगरीय विकास के विशेषज्ञ लखनऊ में जुटने वाले थे। इसमें शहरों में भविष्य में होने वाले बदलाव पर तीन दिन तक मंथन होना था। कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी के हाथों 26 सितंबर को होनी तय थी। लेकिन इसी बीच प्रधानमंत्री का विदेश दौरा होने के कारण इसमें बदलाव किया गया है। अब नगर विकास विभाग के हवाले से जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक कार्यक्रम में बदलाव करते हुए अब इसकी शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी।