PM: 7वीं किस्त का नहीं आया SMS तो ऐसे करें चेक

Business

(www.arya-tv.com) पीएम किसान सम्मान निधि की दिसंबर-मार्च की किस्त नौ करोड़ से अधिक किसानों के खातों में अब तक पहुंच चुकी है। पीएम कसान पोर्टल के मुताबिक इस योजना के अब 11 करोड़ 47 लाख लाभार्थी हो चुके हैं। यानी करीब दो करोड़ 26 लाख किसानों को अभी सातवीं किस्त का इंतजार है। बता दें पीएम नरेंद्र मोदी ने 25 दिसंबर को देश के 9 करोड़ किसानों के खातों में 2000-2000 रुपये की किस्त के रूप में 18000 करोड़ रुपये की सौगात दी थी।

पैसे उसी दिन किसानों के खातों में क्रेडिट होने लगे थे और बैंक का मैसेज उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर पहुंचने लगा था। इसके बावजूद बहुत से ऐसे किसान है, जिनके मोबाइल पर एसएमएस नहीं पहुंचा। अगर आप भी उनमें से है तो आसान स्टेप में अपना स्टेटस चेक करें। हो सकता है आपके खाते में पैसा पहुंच गया हो और आपको पता भी न हो। अगर नहीं पहुंचा तो हम आपको वो नंबर भी देंगे, जिनपर इसकी शिकायत की जा सकती है।

1 पहले पीएम किसान (PM Kisan) की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।यहां आपको राइट साइड पर ‘Farmers Corner’ का विकल्प मिलेगा

2यहां ‘Beneficiary Status’ के ऑप्शन पर क्लिक करें। यहां नया पेज खुल जाएगा।

3 नए पेज पर आधार नंबर, बैंक खाता संख्या या मोबाइल नंबर में से किसी एक विकल्प को चुनिए।

4 आपने जिस विकल्प का चुनाव किया है, उसका नंबर भरिए। इसके बाद ‘Get Data’ पर क्लिक करें।

5 यहां क्लिक करने के बाद आपको सभी ट्रांजेक्शन की जानकारी मिल जाएगी। यानी कौनसी किश्त कब आपके खाते में आई और किस बैंक अकाउंट में क्रेडिट हुई।  

6 सातवीं किस्त से जुड़ी जानकारी भी आपको यहां मिल जाएगी।