(www.arya-tv.com) जब से भारत के पूर्व विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी ने इंटरनैशनल क्रिकेट से संन्यास लिया है, जब से हर कोई इसी मुद्दे पर चर्चा कर रहा है। धोनी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर संन्यास का ऐलान कर सबको चौंका दिया था। आईसीसी की तीनों ट्रॉफी पर कब्जा करने वाले दुनिया के एकमात्र कप्तान धोनी के संन्यास के बाद हर कोई बात कर रहा है कि उन्हें शानदार तरीके से विदाई मिलनी चाहिए थी। इस कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज और ‘रावलपिंडी एक्सप्रेस’ के नाम से मशहूर शोएब अख्तर ने तो यहां तक कह दिया है कि अगर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहें तो धोनी अगले साल भारत में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में खेलते नजर आ सकते हैं।
शोएब अख्तर यू-ट्यूब चैनल ”बोल वसीम” पर धोनी के संन्यास को लेकर बात कर रहे थे। उनसे पूछा गया कि अब धोनी की अगली पारी क्या होगी? इस पर शोएब ने कहा कि- ”अभी तो वो दो साल IPL खेलेंगे। मुझे लगता है हमें उन्हें शुभकामनाएं देनी चाहिए। मुझे लगता है कि धोनी एक-दो और IPL खिताब जीतना चाहते हैं और कल को पता नहीं कि अगर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धोनी से 2021 विश्व कप खेलने की गुजारिश करें, तो वो पीएम को तो मना नहीं करेंगे। हमारे देश के प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ भी ऐसा हुआ था और उन्हें जिया उल हक ने विश्व कप खेलने के लिए बुलाया था।”