(www.arya-tv.com) आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कानपुर पहुंचे। IIT में दीक्षांत समारोह के बाद टिकट खरीदकर मेट्रो की सवारी की। वहां से पीएम निराला नगर पहुंचे। यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कानपुरिया अंदाज में लोगों को स्वागत किया। पीएम ने ठग्गू के लड्डू का जिक्र किया। पनकी हनुमान जी को प्रणाम किया। मोदी ने कानपुर के लोगों की हाजिर जवाबी की भी जमकर तारीफ की।
जिस यूपी को कभी अवैध हथियारों वाली गैंग के लिए बदनाम किया गया था, वही यूपी देश की सुरक्षा के लिए डिफेंस कॉरिडोर बना रहा है।
दशकों तक हमारे देश में ये स्थिति रही कि एक हिस्सा का तो विकास हुआ, दूसरा पीछे ही छूट गया।
यूपी में पहले जिन लोगों ने सरकार चलाई, उन्होंने समय को कभी नहीं समझा। उस अमूल्य समय में पिछली सरकार ने यूपी के विकास के बारे में नहीं सोचा। विकास करने का समय पिछली सरकारों ने गंवाया है।
आज यूपी के लोग इसीलिए कह रहें कि फर्क साफ है। डबल इंजन की सरकार जिस काम का शिलान्यास करती है, उसे दिन-रात मेहनत कर पूरा करती है। भाजपा सरकार ने ही मेट्रो का काम शुरू कराया।
साल 2014 से पहले यूपी में मेट्रो की कुल लंबाई 9 किमी थी। जो 2017 में 18 किलोमीटर हुई।
आज कानपुर को मिला दें तो यूपी में 90 से ज्यादा किलोमीटर मेट्रो की लंबाई हो चुकी है।
पहले देश के पांच शहरों में मेट्रो की सुविधा थी। आज अकेले यूपी के पांच शहरों में मेट्रो चल रही है।
पीएम ने सफर के लिए टिकट भी खरीदा
IIT के दीक्षांत समारोह के बाद सीएम योगी के साथ मेट्रो में सफर किया। पीएम ने सफर के लिए टिकट भी खरीदा। पहले फेज में IIT से मोतीझील के बीच 9 किमी. तक मेट्रो शुरू हो रही है।
IIT के छात्रों से बोले- सहूलियत के लिए शॉर्टकट न अपनाएं
आईआईटी के दीक्षांत समारोह में छात्रों से पीएम मोदी ने कहा कि सहूलियत के लिए शॉर्टकट बहुत लोग बताएंगे। कम्फर्ट मत चुनना, चैलेंज चुनना। जीवन में कठिनाइयां आएंगी जो लोग उससे भागते हैं, वे आगे नहीं बढ़ पाते। लेकिन, ध्यान रहे कि कठिनाइयों से भागना नही है। आप जहां जाएंगे कुछ नया करेंगे। सरकार हर कदम पर आपके साथ है।
इमोशन दिखाते समय आपके दिमाग का सर्वर फेल न हो
IIT के छात्रों से पीएम ने बातचीत में तकनीकी शब्दों का बखूबी इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा, ‘आप लगातार इनोवेशन में लगे रहते हैं। इन सबके बीच टेक्नोलॉजी की दुनिया में रहते हुए ह्यूमन वैल्यू को कभी मत भूलना। रोबोट वर्जन नही बनना है। इंटरनेट पर जरूर काम करें, लेकिन इमोशन को कभी न भूलें। लोगों से जुड़ाव आपके व्यक्तित्व की ताकत को बढ़ाएगा। ऐसा न हो कि जब इमोशन दिखाने का समय आए तो आपके दिमाग कर सर्वर फेल हो जाए और http 404 दिखाए, पेज नॉट फाउंड दिखाई दे।