PM मोदी को धमकी देने वाली पाक सिंगर ने लिखा-‘अल्लाह मेरे पापों को करे’

Fashion/ Entertainment

पाकिस्तानी पॉप सिंगर रबी पीरजादा एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। कुछ वक्त पहले ही रबी पीएम नरेन्द्र मोदी को धमकी देने और सोशल मीडिया पर न्यूड तस्वीरें और वीडियोज वायरल होने के चलते सुर्खियों में थीं। रबी पीरजादा ने सोमवार को ट्विटर पर एक पोस्ट किया। इस पोस्ट में रबी ने लिखा, ‘मैं राबी पीरजादा। मैंने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को छोड़ दिया है। अल्लाह मेरे पापों को माफ़ करे और मेरे प्रति लोगों के दिलों को नरम करे।’ रबी का ये ट्विटर पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बता दें कि रबी पीरजादा फिलहाल में न्यूड फोटोज और वीडियोज के सोशल मीडिया पर लीक होने के चलते सुर्खियों में हैं। एक तरफ जहां उनके फोटोज- वीडियोज सोशल मीडिया पर लीक हो गए हैं तो वहीं दूसरी ओर बड़ी संख्या में पाकिस्तानी सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो-फोटोज को वायरल नहीं करने की विनती कर रहे हैं।
बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब रबी पीरजादा सुर्खियों में हैं। इससे पहले भी रबी उस वक्त सुर्खियों में आ गई थीं जब उन्होंने पीएम मोदी को धमकी दी थी। रबी ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर करते हुए पीएम मोदी की तुलना एडोल्फ हिटलर से की थी। तस्वीर में उन्होंने विस्फोटक से लैस एक जैकेट पहनी हुई थी।
गौरतलब है कि एडोल्फ हिटलर से तुलना करने के अलावा भी एक बार सितंबर में रबी ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था। वीडियो में रबी सांप, अजगर और एक मगरमच्छ के साथ भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धमकी देती नज़र आ रही थीं। एक तरफ जहां भारतीय सोशल मीडिया यूजर्स ने उनको जमकर ट्रोल किया था तो वहीं पाकिस्तानी सरकार ने भी उन्हें नोटिस दिया था।