प्रयागराज के CMO डॉ. नानक बोले- प्लेटलेट्स के लिए मरीजों को न डराएं डॉक्टर

# ## Prayagraj Zone

(www.arya-tv.com) डेंगू मरीजों मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद अचानक प्लेटलेट्स की डिमांड बढ़ गई है। 50-60 हजार प्लेटलेट्स होने के बावजूद ज्यादातर डाक्टर मरीज को प्लेटलेट्स चढ़ाने के लिए मजबूर कर रहे हैं। प्रयागराज के CMO (मुख्य चिकित्सा अधिकारी) डॉ. नानक सरन ने इस पर बिल्कुल साफ कहा है कि प्लेटलेट्स 15 हजार से कम है तभी मरीज को चढ़ाना चाहिए।

उन्होंने कहा, जो पढ़े लिखे और शिक्षित डॉक्टर हैं वह 15 हजार से कम पर प्लेटलेट्स चढ़ा रहे हैं लेकिन कुछ ऐसे भी डॉक्टर हैं जो शिक्षित नहीं हैं वही 15 हजार से ज्यादा पर भी प्लेटलेट्स चढाने की राय दे रहे हैं।सीएमओ ने स्पष्ट किया है कि यदि  मरीज के शरीर में 15 हजार से ज्यादा प्लेटलेट्स है तो उसे चढ़ाने की जरूरत नहीं है।

50 हजार से ज्यादा प्लेटलेट्स के मरीजों को भेजें घर

सीएमओ डॉ. नानक सरन ने कहा कि अस्पताल में ऐसे मरीज जिनका प्लेटलेट्स बढ़कर 50 हजार तक पहुंच गया है उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर जाना चाहिए और घर से इलाज कराना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि प्लेटलेट्स चढ़ाना नुकसानदायक भी होता है, क्योंकि जब हम ब्लड लेते हैं उसमें कुछ तत्व ऐसे रह जाते हैं शायद उसकी जांच न हो पाए और दो चार-साल बाद इंफेक्शन कर दे।

डेंगू मरीजों की संख्या 200 के पार : डॉ. आनंद

जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. आनंद सिंह के मुताबिक, डेंगू मरीजों की संख्या 200 पार हो चुकी है। एक जनवरी से 2 अक्टूबर के बीच 207 डेंगू के मरीज मिल चुके हैं जिसमें 170 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। करीब 30 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। बता दें कि डेंगू मरीजों का यह आंकड़ा महज उनका है जिनकी जांच मेडिकल कॉलेज में एलाइजा टेस्ट से हुई है। वहीं कार्ड टेस्ट में जिन्हें डेंगू पॉजिटिव बताया गया है कि उनकी गिनती स्वास्थ्य विभाग नहीं करता है, जबकि उन मरीजों का इलाज भी उसी डेंगू वार्ड में किया जाता है।