(www.arya-tv.com)लॉटरी लगने के बाद कई लोगों की जिंदगी बदल जाती है, लोग अपना कामधाम छोड़ कर आराम की जिंदगी जीने की कल्पना करने लगते हैं। हालांकि यूनाइटेड किंगडम के 28 साल के शख्स को जब करोड़ों की लॉटरी लगी तो वह अगले दिन फिर पिज्जा डिलीवरी वाले काम पर लौट गया। अब इस शख्स की कहानी चर्चा का विषय बन गई है।
500,000 पाउंड की लॉटरी
पिज्जा डिलीवर करने वाले मारियस प्रेडा नाम के शख्स को 500,000 पाउंड (5,30,05,650 रुपये) की लॉटरी लगी है। मारियस प्रेडा को बीओटीबी ड्रा का सबसे बड़ा पुरस्कार मिला है। यह रकम उसकी सालाना कमाई से लगभग 200 गुना के बराबर है।
40 घंटे काम के मिलते हैं £480
डिलीवरी बॉय को रोजाना काम के बदले प्रति घंटे लगभग £12 रुपये मिलते हैं। इस तरह वह हर हफ्ते 40 घंटे काम करता है। 40 घंटे तक काम करने का बाद उसे £480 मिलते हैं। साल भर में इस डिलीवरी की कमाई £24,960 (26.37 लाख रुपये) की हो पाती है।
करोड़ों की लॉटरी के बाद काम पर लौटा विजेता
हालांकि इस शख्स को जब 5 करोड़ से अधिक की लॉटरी लगी, इसके अगले दिन वह काम पर लौट गया। उसने बताया कि उसने अभी तक कोई प्लानिंग नहीं की है कि इन पैसों का क्या करेगा? वह चाहता है कि वह कुछ दिनों की छुट्टी पर जाए और एक अच्छा घर खरीद सके। इसलिए वह अपना काम जारी रखना चाहता है। मारियस प्रेडा ने कहा कि लॉटरी जीतने के बाद वह काफी खुश है।इनाम देने वाली कंपनी बीओटीबी की तरफ से कहा गया कि चार साल से वह पिज्जा डिलीवरी का काम कर रहा था। करोड़ों रुपए की लॉटरी जीतने के बाद भी वह अगले दिन काम पर वापस आ गया, यह देखकर लोग हैरान रह गए। जो धनराशि उसे मिली वह जिंदगी बदल देने के लिए काफी है लेकिन इसके बावजूद वह अपने नए प्लान के साथ काम पर वापस आ गया।