प्रधानमंत्री ने रेलवे के सौ फीसद विद्युतीकरण को मंजूरी दी, पीयूष गोयल बोले- संकट को अवसर में बदलेंगे

National

(www.arya-tv.com) रेल मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय रेलवे के सौ फीसद विद्युतीकरण को मंजूरी प्रदान कर दी है। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये इंडिया ग्लोबल वीक, 2020 को संबोधित करते हुए पीयूष गोयल ने कहा, ‘प्रधानमंत्री ने भारतीय रेल के सौ फीसद विद्युतीकरण के कार्यक्रम को मंजूरी प्रदान कर दी है। भारत में 1,20,000 ट्रैक किमी के सौ फीसद विद्युतीकरण वाली हम दुनिया की सबसे बड़ी रेलवे होंगे।’

गोयल ने कहा, हमें उम्मीद है कि 2030 तक हम कुल जीरो उत्सर्जन के साथ दुनिया की सौ फीसद ग्रीन रेलवे होंगे। गोयल ने कहा, ‘इस बात के स्पष्ट संकेत हैं कि भारत काम में फिर जुटने की राह पर है। हमने हमेशा तेजी से वापस रफ्तार पकड़ने की क्षमता दिखाई है। ऐतिहासिक तौर पर भारत ने कई चुनौतियों का सामना किया है, लेकिन हमारे पास हमेशा ही तेजी से वापस काम में जुटने का लचीलापन था।’