(www.arya-tv.com)अब निर्माण कार्य के लिए सड़क पर गड्ढा खोदने के पहले संबंधित विभाग को अनुमति लेनी होगी। इसके लिए कमिश्नर ने अपनी अध्यक्षता में छह सदस्यीय कमेटी गठित की है। यह कमेटी निर्माण कार्य स्थल का भौतिक परीक्षण करने के बाद एनओसी जारी करेगी। साथ ही काम पूरा कराने के लिए समय अवधि भी तय करेगी। यदि बिना एनओसी लिए किसी कार्यदायी संस्था ने काम कराया तो संबंधित ठेकेदार के साथ ही विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
निर्माण कार्य के लिए सड़क को खोद दिया जाता है और समय से काम भी पूरा नहीं कराया जाता है। इससे आम लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। वहीं बजट भी बढ़ जाता है। इसे देखते हुए कमिश्नर अनिल ढींगरा ने सख्ती बरतने का निर्णय लिया है। उन्होंने आदेश जारी कर कहा है कि सड़कों के आसपास होने वाले निर्माण कार्य के लिए उनके द्वारा गठित कमेटी से अनापत्ति प्रमाण-पत्र लेना जरूरी है।